शिमलाः शिमलाः कोरोना वायरस के खतरे के चलते हिमाचल से बाहर फंसे लोगों को 31मार्च के बाद ही वापस लाने का प्रयास किया जाएगा. यही नहीं, कर्फ्यू के दौरान घर मे ही रहे जिससे कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके. यह अपील डीजीपी एसआर मरडी ने लोगो से की है.
एसआर मरडी ने कहा कि यह मुसीबत की घड़ी है इसमें थोड़ा कष्ट उठा सकते हैं. अगर अभी यह कष्ट नहीं उठाया तो और अधिक कष्ट उठाना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि लोग घरों में रहे और नशे से बचें.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई लोग और युवा बाहरी राज्यों में पढ़ाई और कामकाज के सिलसिले से बाहरी राज्यों में गए हैं, उन्हें वापस हिमाचल लाना अभी संभव नहीं है. उन्होंने कहा इस मामले में प्रदेश सरकार 31 मार्च के बाद उचित कदम उठाएगी.
डीजीपी ने कहा कि लोग घरों में रह कर व्यायाम, कसरत, योगा करे और खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ रखें. बिना किसी ठोस कारण के बाहर न निकलें. लोग घर पर ही रह कोरोना वायरस को हराने में सहयोग कर सकते हैं. ऐसा करने से बीमारी के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा 25 तक पहुंचा, महाराष्ट्र में 12 नए मामले सामने आए