ETV Bharat / city

उपचुनाव को लेकर DC ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक, दिए ये निर्देश - हिमाचल में उपचुनाव

हिमाचल में उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी कड़ी में उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शिमला में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बीठक की. आदित्य नेगी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक रहेगा ताकि जिला में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली लागू हो सके.

Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी.
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 8:27 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:16 PM IST

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक रहेगा ताकि जिला में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली लागू हो सके.

उन्होंने बताया कि कोविड 19 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष दिशा निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक रहेगा ताकि कोरोना महामारी से भी बचाव हो सके. उन्होंने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान केंद्र, सत्ताधारी दल के लिए जारी दिशा निर्देशों को अवगत करवाया गया ताकि उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को चुनावी खर्चों का लेखा जोखा रखना आवश्यक रहेगा और चुनाव उम्मीदवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनावी खर्चे का सही हिसाब देना होगा. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को चुनावी खर्चे के लिए नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खाता खोलना होगा और खाता संख्या की सूचना नामांकन पत्र में लिखित रूप से देना आवश्यक रहेगा.

उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती: निर्वाचन आयोग के आदेशानुरूप सुचारू व त्रुटिमुक्त चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए जिला में उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज इस संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उपचुनाव में मतदान प्रतिश्तता बढ़ाने ओर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को बेहतर तालमेल से पूरा किया जाना आवश्यक है.

डीसी शिमला ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनावों को संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से यह तंत्र विकसित किया गया है. नोडल अधिकारियों द्वारा समय समय पर किया जाने वाला कार्य अतयन्त महत्वपूर्ण है जिसे जिम्मदारी पूर्वक निभाएं. उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहित का अनुपालना के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी किरण भड़ाना को तैनात किया गया है, जो चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप अधिकारियों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों व मीडिया के मध्य आदर्श चुनाव आचार संहिता को सुनिश्चित करेंगी.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश में 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी. हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.

मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटा राज्य होने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल देश के टॉप राज्यों में शुमार

ये भी पढ़ें: Kullu International Dussehra Festival: 332 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

शिमला: उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) की अध्यक्षता में उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को उपचुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक रहेगा ताकि जिला में निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रणाली लागू हो सके.

उन्होंने बताया कि कोविड 19 के मध्यनजर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विशेष दिशा निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक रहेगा ताकि कोरोना महामारी से भी बचाव हो सके. उन्होंने बताया कि बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान केंद्र, सत्ताधारी दल के लिए जारी दिशा निर्देशों को अवगत करवाया गया ताकि उपचुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के साथ-साथ लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने बताया कि किसी भी उम्मीदवार को चुनावी खर्चों का लेखा जोखा रखना आवश्यक रहेगा और चुनाव उम्मीदवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद 30 दिनों के भीतर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनावी खर्चे का सही हिसाब देना होगा. उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को चुनावी खर्चे के लिए नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खाता खोलना होगा और खाता संख्या की सूचना नामांकन पत्र में लिखित रूप से देना आवश्यक रहेगा.

उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती: निर्वाचन आयोग के आदेशानुरूप सुचारू व त्रुटिमुक्त चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए जिला में उप-चुनाव के सफल संचालन के लिए 16 नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज इस संबंध में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने बताया कि उपचुनाव में मतदान प्रतिश्तता बढ़ाने ओर निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को बेहतर तालमेल से पूरा किया जाना आवश्यक है.

डीसी शिमला ने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से चुनावों को संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से यह तंत्र विकसित किया गया है. नोडल अधिकारियों द्वारा समय समय पर किया जाने वाला कार्य अतयन्त महत्वपूर्ण है जिसे जिम्मदारी पूर्वक निभाएं. उन्होंने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहित का अनुपालना के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी किरण भड़ाना को तैनात किया गया है, जो चुनाव आयोग के निर्देशानुरूप अधिकारियों, उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों व मीडिया के मध्य आदर्श चुनाव आचार संहिता को सुनिश्चित करेंगी.

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने देश में 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी और मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी. हिमाचल प्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने शेड्यूल जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में मंडी संसदीय क्षेत्र और फतेहपुर, अर्की व जुब्‍बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं.

मंडी संसदीय सीट सहित तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आठ अक्टूबर तक नामांकन होगा व 30 को मतदान होगा. भाजपा सांसद रामस्‍वरूप शर्मा के निधन के बाद मंडी में उपचुनाव होना है. वहीं, फतेहपुर में कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया, अर्की विधानसभा क्षेत्र में वीरभद्र सिंह और जुब्‍बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद उपचुनाव हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: छोटा राज्य होने के बावजूद प्रति व्यक्ति आय में हिमाचल देश के टॉप राज्यों में शुमार

ये भी पढ़ें: Kullu International Dussehra Festival: 332 देवी-देवताओं को दिया जाएगा निमंत्रण

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.