शिमला: मौसम विभाग के भारी बारिश की चेतावनी जारी करने के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से एहतियात बरतने को कहा है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने लोगों से खास कर ऊपरी क्षेत्रों और नदी नालों के आसपास न जाने की अपील की है. आपातकाल स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर 1077 जारी किया है जहां किसी भी आपात स्थिति में लोग संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा प्रशासन ने बरसात में सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी भी तैनात कर दी है.
डीसी शिमला अमित कश्यप ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, गुरुवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसको देखते हुए लोगों को नदी नालों के आसपास न जाने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही लोगों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने को कहा गया है.
अमित कश्यप ने बताया कि बारिश के चलते भूस्खलन होने का खतरा हो सकता है. ऐसे में वाहन चालक सड़क किनारे पर गाड़ी ना चलाएं. उन्होंने कहा कि भारी बारिश होने से यदि सड़क बंद होती है तो उन्हें तुरंत बहाल किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने जिला में 76 जेसीबी तैनात की हैं.
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से 3 अगस्त तक मौसम खराब बने रहने की चेतावनी जारी की है. वहीं, गुरुवार को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था लेकिन शिमला में ज्यादा बारिश नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें- ठियोग में कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ चक्का जाम, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन