शिमलाः ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच प्रदेश में ब्रिटेन से 65 लोग हिमाचल वापस लौटे हैं. इसमें राजधानी शिमला के भी 14 लोग शामिल हैं. शिमला प्रशासन की ओर से 12 लोगों को ट्रेस किया गया है और उनके सैंपल लिए हैं. राहत की खबर ये है कि इन 12 में से किसी में भी कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
प्रशासन ने सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है और स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर बनाए हुए है, लेकिन अभी तक एक व्यक्ति की जानकारी नहीं मिल पा रही है और एक व्यक्ति ऊना का बताया जा रहा है.
एक अन्य की ट्रेसिंग में जुटा प्रशासन
शिमला डीसी आदित्य नेगी ने कहा कि सरकार से जो जानकारी मिली थी, उसमें 14 की डिटेल दी गई है जो ब्रिटेन से लौटे थे. इसमें से एक ऊना जिला का था और एक व्यक्ति अभी तक ट्रेस नहीं हो पाया है. इसको लेकर केंद्र सरकार से मामला उठाया गया है और जानकारी देने का आग्रह किया गया.
12 लोग होम आइसोलेशन में
आदित्य नेगी ने कहा कि अन्य 12 लोगों के टेस्ट लिए गए हैं और इनमें किसी में भी वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं. सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और इन सब पर नजर रखी जा रही है. किसी को फिलहाल बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है.
65 लोग लौटे हैं हिमाचल
बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दस्तक दी है. भारत में भी इसके मामले सामने आए हैं. ब्रिटेन से हिमाचल के भी 65 लोग वापस लौटे हैं. इसमें से कांगड़ा और ऊना के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले सामने आने के बाद सरकार भी सतर्क हो गई है और वापिस लौटे लोगों पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- नए साल के जश्न में फॉलो होगा नाइट कर्फ्यू, कोरोना काल में ठंड के बीच शिमला पुलिस तैयार