ETV Bharat / city

DC किन्नौर ने जनसभा को किया संबोधित, लोगों की समस्याओं के निपटारे के दिए आदेश - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

उपमंडल पूह में टिडोंग चरण-2 जल विद्युत परियोजना-तीसरी इकाई की जन सुनवाई में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जनसभा को संबोधित किया. डीसी ने लोगों से विश्वव्यापी कोविड महामारी के प्रति सतर्क रहने का भी आह्वान किया.

DC Kinnaur addresses public rally
उपायुक्त हेमराज बैरवा
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 6:09 PM IST

किन्नौर: उपमंडल पूह में टिडोंग चरण-2 जल विद्युत परियोजना-तीसरी इकाई की जन सुनवाई में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हित धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिडोंग चरण-2 जल विद्युत परियोजना प्रबंधन और जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के निवारण के प्रति वचनबद्ध है.

समस्याओं का जल्द हो समाधान

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि टिडोंग जल विद्युत परियोजना के समझौता ज्ञापन के तहत उनके साथ किए गए सभी वायदों को पूरा करने के प्रति प्रबंधन वचनबद्ध है. उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिए कि हित धारकों की उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाए.

कोविड के प्रति लोग रहे सतर्क

उपायुक्त ने लोगों से विश्वव्यापी कोविड महामारी के प्रति सतर्क रहने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को सामान्य रूप से न लें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग पिछले कुछ समय से कोरोना को सामान्य ले रहें है जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

हेमराज बैरवा ने कहा कि सर्दी के मौसम में जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि कोरोना से बचाव के प्रति स्वास्थ्य विभाग के बताए गए उपायों का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों, हृदय रोगी, किडनी रोगी और मधुमेह जैसे रोग से ग्रसित लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक रहता है. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

प्रभावित परिवारों को 500 दिन का बेरोजगार बत्ता देने की मांग

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत रिस्पा की प्रधान विनोद कुमारी ने टिडोंग जल विद्युत परियोजना से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को 500 दिन का बेरोजगार भत्ता और परियोजना के कारण प्रदूषण से हुए उनके नुकसान की भरपाई शीघ्र सुनिश्चित करें. हित धारक गीता भगत, वन अधिकार समिति के सचिव नरेन्द्र नेगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

किन्नौर: उपमंडल पूह में टिडोंग चरण-2 जल विद्युत परियोजना-तीसरी इकाई की जन सुनवाई में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने हित धारकों को संबोधित करते हुए कहा कि टिडोंग चरण-2 जल विद्युत परियोजना प्रबंधन और जिला प्रशासन उनकी समस्याओं के निवारण के प्रति वचनबद्ध है.

समस्याओं का जल्द हो समाधान

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि टिडोंग जल विद्युत परियोजना के समझौता ज्ञापन के तहत उनके साथ किए गए सभी वायदों को पूरा करने के प्रति प्रबंधन वचनबद्ध है. उन्होंने प्रबंधन को निर्देश दिए कि हित धारकों की उठाई गई समस्याओं का शीघ्र निपटारा किया जाए.

कोविड के प्रति लोग रहे सतर्क

उपायुक्त ने लोगों से विश्वव्यापी कोविड महामारी के प्रति सतर्क रहने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को सामान्य रूप से न लें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें. उन्होंने जिले में बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लोग पिछले कुछ समय से कोरोना को सामान्य ले रहें है जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज हो रही है.

कोरोना नियमों का पालन करने की अपील

हेमराज बैरवा ने कहा कि सर्दी के मौसम में जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ जाता है. ऐसे में हम सभी का यह दायित्व बनता है कि कोरोना से बचाव के प्रति स्वास्थ्य विभाग के बताए गए उपायों का पालन सुनिश्चित बनाएं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों, बच्चों, हृदय रोगी, किडनी रोगी और मधुमेह जैसे रोग से ग्रसित लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक रहता है. उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

प्रभावित परिवारों को 500 दिन का बेरोजगार बत्ता देने की मांग

इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत रिस्पा की प्रधान विनोद कुमारी ने टिडोंग जल विद्युत परियोजना से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को 500 दिन का बेरोजगार भत्ता और परियोजना के कारण प्रदूषण से हुए उनके नुकसान की भरपाई शीघ्र सुनिश्चित करें. हित धारक गीता भगत, वन अधिकार समिति के सचिव नरेन्द्र नेगी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पहले दिन से गंभीर सरकार, निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.