किन्नौरः डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने जिला के सीमावर्ती गांव कुन्नू चारंग का दौरा कर भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल के जवानों का मनोबल बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने चांरग स्थित मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डीसी किन्नौर ने चांरग स्थित 1000 साल से अधिक पुरानी रंगरिंक टुंगमा मोनेस्टरी में पूजा अर्चना की.
डीसी हेमराज बैरवा ने कहा कि पुरातत्व दृष्टि से महत्वपूर्ण इस बौद्ध मंदिर के जीर्णोधार की संभावनाएं तलाशी जाएंगी ताकि पुरातत्व महत्व के इस गोम्पा का बेहतर ढंग से रख-रखाव सुनिश्चित हो सके और भावी पीढ़ी अपनी समृद्ध संस्कृति से रूबरू हो सके. उन्होंने ग्रामिणों से भी अपनी समृद्ध संस्कृति के संरक्षण को समृद्ध बनाने का आग्रह किया.
आईटीबीपी के जवानों का बढ़ाया मनोबल
डीसी किन्नौर ने इस दौरान चांरग स्थित भारतीय तिब्बत सीमा सुरक्षा बल (आईटीबीपी) के जवानों से मुलाकात की और उनका मनोबल बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और शून्य से भी नीचे के तापमान में देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सीमांत क्षेत्र के लोगों की सुनीं समस्याएं
इस दौरान उन्होंने जवानों व स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनकी समस्याओं का हल करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. स्थानीय लोगों और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने क्षेत्र में दूर-संचार नेटवर्क न होने के कारण आ रही कठिनाइओं के बारे में डीसी को अवगत करवाया.
मोबाइल नेटवर्क की समस्या का होगा हल
हेमराज बैरवा ने कहा कि क्षेत्र में दूर-संचार की समस्या का मामला प्रशासन मोबाइल नेटवर्क कम्पनियों के समक्ष उठाएगी और निकट भविष्य में क्षेत्र की दूर-संचार नेटवर्क की समस्या को हल कर लिया जाएगा.
केसर व छरमा की खेती की संभावना तलाशने के निर्देश
डीसी किन्नौर ने कृषि विभाग को कुन्नू-चांरग गांव में केसर और छरमा की खेती की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए. हेमराज बैरवा ने कहा कि यदि इस क्षेत्र की जलवायु केसर और छरमा के लिए उपयुक्त है तो यहां पर व्यापक तौर पर केसर व छरमा की खेती को बढ़ावा दिया जाए ताकि क्षेत्र के लोगों की आर्थीकि को और सुदृढ़ किया जा सके.
टी-डौंग जल-बिजली परियोजना का निरक्षण
इसके बाद डीसी किन्नौर ने टी-डौंग जल-बिजली परियोजना का भी दौरा किया और परियोजना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टी-डौंग जल बिजली प्रशासन से चर्चा की. डीसी किन्नौर ने मुरंग स्थित तहसील का भी निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- कोविड संकट में हिमाचल के लिए खुशखबरी, रेवेन्यू में 25 प्रतिशत ग्रोथ