किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना महामारी के चलते जिला होटल एसोसिएशन ने होटल बंद रखने का फैसला लिया है. इसे लेकर होटल एसोसिएशन किन्नौर की ओर से एक ज्ञापन भी डीसी किन्नौर को सौंपा गया है.
ऐसे में जिला में पर्यटकों को आने से परेशानियां हो सकती हैं. वहीं, दूसरी ओर डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने भी बाहरी राज्यों के सभी पर्यटकों से महामारी के संकट में किन्नौर न आने की अपील की है. डीसी किन्नौर ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के संकट को लेकर होटल व्यवसायियों ने होटल बंद रखने का फैसला लिया है. इससे बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
गोपाल चंद ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटकों की एंट्री के लिए हिमाचल के रास्ते खोल दिए हैं, लेकिन किन्नौर में होटल एसोसिएशन ने पर्यटकों को ठहराने से इंकार कर दिया है. ऐसे में प्रशासन के पास पर्यटकों के ठहराने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है. इसलिए उन्होंने सभी पर्यटकों से किन्नौर की तरफ आने से परहेज करने की अपील की है.
बता दें कि डीसी किन्नौर गोपाल चंद ने कहा कि जिला किन्नौर में अभी तक कोई भी पर्यटक नहीं आया है. होटल व्यवसायियों ने पर्यटकों की बुकिंग लेने से भी मनाही की है. वहीं, दूसरी ओर जिला होटल एसोसिएशन के प्रवक्ता शान्ता नेगी ने भी पर्यटकों से किन्नौर ना आने की अपील की है. होटल एसोसिएशन ने अब कोविड-19 के मामले सामान्य होने तक होटल बंद रखने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें- आशा वर्कर्स के साथ CM की वीडियो कॉन्फ्रेंस, कोरोना काल में सेवाओं के लिए की सराहना