ETV Bharat / city

रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का DC ने लिया जायजा, 30 मिनट तक होगा कार्यक्रम - cm jairam thakur

रिज मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा डीसी अमित कश्यप ने शुक्रवार को लिया. इसी बीच उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा. वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम का आयोजन 30 मिनट तक करने का निर्णय लिया गया है.

DC amit kashyap inspects preparations for Independence Day
शिमला
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 6:02 PM IST

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. हालांकि रिज मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर परेड की सलामी लेंगे. जिसके चलते शुक्रवार को डीसी अमित कश्यप ने समारोह के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिज मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सामाजिक दूरी और अन्य सभी सावधानियां बरती जाएगी. समारोह का आयोजन सिर्फ 30 मिनट तक किया जाएगा. साथ ही इस बार हर साल की तरह जिले के सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां, खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा.

वीडियो.

डीसी अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके, इसलिए कार्यक्रम को 30 मिनट तक ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि परेड व आईपीएच मंत्री के संबोधन के बाद समारोह समाप्त कर दिया जाएगा. परेड में इस बार पुलिस की चार टुकड़ियां ही शामिल होगी, इसी बीच सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

बता दें कि इस बार कुल्लू में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे और सलामी लेंगे. हर साल रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से समारोह शांत तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राठौर का बागवानी मंत्री पर पलटवार, कहा- विशेषज्ञ न बनें, बीमारी की रोकथाम के प्रयास करें

शिमला: कोरोना संक्रमण के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से नहीं मनाया जाएगा. हालांकि रिज मैदान पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर परेड की सलामी लेंगे. जिसके चलते शुक्रवार को डीसी अमित कश्यप ने समारोह के लिए चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिज मैदान पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सामाजिक दूरी और अन्य सभी सावधानियां बरती जाएगी. समारोह का आयोजन सिर्फ 30 मिनट तक किया जाएगा. साथ ही इस बार हर साल की तरह जिले के सांस्कृतिक दलों के कार्यक्रम, स्कूली बच्चों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियां, खेलकूद जैसी अन्य गतिविधियों पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा.

वीडियो.

डीसी अमित कश्यप ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते आम लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके, इसलिए कार्यक्रम को 30 मिनट तक ही आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि परेड व आईपीएच मंत्री के संबोधन के बाद समारोह समाप्त कर दिया जाएगा. परेड में इस बार पुलिस की चार टुकड़ियां ही शामिल होगी, इसी बीच सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

बता दें कि इस बार कुल्लू में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिरकत करेंगे और सलामी लेंगे. हर साल रिज मैदान पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से समारोह शांत तरीके से मनाने का फैसला लिया गया है.

ये भी पढ़ें: राठौर का बागवानी मंत्री पर पलटवार, कहा- विशेषज्ञ न बनें, बीमारी की रोकथाम के प्रयास करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.