ETV Bharat / city

शिमला में साइबर ठगी: न OTP शेयर किया न ऑनलाइन पासवर्ड बताया, फिर भी अकाउंट से हो गया रुपया गायब - cyber fraud registered

राजधानी शिमला में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक शिकायतकर्ता के अकाउंट से 2 लाख 44 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल (cyber fraud registered in shimla)लिए, जबकि हैरानी की बात यह है कि उक्त शिकायतकर्ता ने न तो इस संबंध में किसी से अपना ओटीपी शेयर किया था और न ही किसी को अपना ऑनलाइन पासवर्ड बताया था.

शिमला में साइबर ठगी
शिमला में साइबर ठगी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:38 AM IST

शिमला: राजधानी में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक शिकायतकर्ता के अकाउंट से 2 लाख 44 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल (cyber fraud registered in shimla)लिए, जबकि हैरानी की बात यह है कि उक्त शिकायतकर्ता ने न तो इस संबंध में किसी से अपना OTP शेयर किया था और न ही किसी को अपना ऑनलाइन पासवर्ड बताया था.

4 ट्रांजेक्शन में निकाला गया रुपया: जानकारी के मुताबिक मोहन लाल शर्मा पुत्र कृपा राम शर्मा निवासी कृष्णा निवास सेट नंबर 1 प्रथम तल, गोयल अपार्टमेंट कसुम्पटी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके बैंक अकाउंट नंबर 1083602719 से ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की गई. कुल 2,44,000 के 4 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें पहला पाल ट्रांजेक्शन 24,999, दूसरा 70,000, तीसरा 99000 और चौथा 50,000 रुपए का किया गया.

अकाउंट देखा तो पता चला: उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह पता उन्हें अपने अकाउंट चेक करने पर लगा. इस संबंध में न तो कोई मैसेज आया और न ही उन्हें किसी बैंक कर्मियों ने सूचित किया. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है. अब इस संबंध में पुलिस ने छोटी सीमा थाने में मामला दर्ज किया है. IPC 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल ललित कुमार को सौंपी गई है. अब पुलिस इस मामले में संबंधित बैंक अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें : Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

शिमला: राजधानी में एक अनोखी ठगी का मामला सामने आया है. यहां पर एक शिकायतकर्ता के अकाउंट से 2 लाख 44 हजार रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ऑनलाइन निकाल (cyber fraud registered in shimla)लिए, जबकि हैरानी की बात यह है कि उक्त शिकायतकर्ता ने न तो इस संबंध में किसी से अपना OTP शेयर किया था और न ही किसी को अपना ऑनलाइन पासवर्ड बताया था.

4 ट्रांजेक्शन में निकाला गया रुपया: जानकारी के मुताबिक मोहन लाल शर्मा पुत्र कृपा राम शर्मा निवासी कृष्णा निवास सेट नंबर 1 प्रथम तल, गोयल अपार्टमेंट कसुम्पटी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके बैंक अकाउंट नंबर 1083602719 से ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की गई. कुल 2,44,000 के 4 ट्रांजेक्शन किए गए, जिसमें पहला पाल ट्रांजेक्शन 24,999, दूसरा 70,000, तीसरा 99000 और चौथा 50,000 रुपए का किया गया.

अकाउंट देखा तो पता चला: उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि यह पता उन्हें अपने अकाउंट चेक करने पर लगा. इस संबंध में न तो कोई मैसेज आया और न ही उन्हें किसी बैंक कर्मियों ने सूचित किया. उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच की मांग की है. अब इस संबंध में पुलिस ने छोटी सीमा थाने में मामला दर्ज किया है. IPC 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. जांच की जिम्मेदारी हेड कांस्टेबल ललित कुमार को सौंपी गई है. अब पुलिस इस मामले में संबंधित बैंक अधिकारियों से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें : Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.