शिमला: हिमाचल में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए शिमला पुलिस एक्शन में दिख रही है. मंगलवार को एसपी शिमला ओमापति जंवाल ने जिले के सभी एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करें.
शिमला में आयोजित जिला स्तरीय पुलिस क्राइम मीटिंग में एसपी ने कहा कि अब अगर कोई भी बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाता है, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करता है और नशे की हालत में ड्राइविंग करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
लंबित पड़े मामले शीघ्र निपटाएं
एसपी ने एसएचओ को निर्देश दिए हैं कि थाने और चौकियों के अंदर जो मामले लंबित पड़े हैं उन्हें शीघ्र निपटाएं. उन्होंने कहा कि क्राइम के मामलों में निष्पक्ष जांच करें. अगर कोई क्राइम का बड़ा मामला आता है तो एसएचओ शीघ्र ही बड़े अधिकारियों को सूचित करें ताकि मामले में कार्रवाई हो सके.
चुनाव के दौरान शराब पिलाने वालों पर रखे पैनी नजर
एसपी ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान शराब पिलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाए. अक्सर देखा गया है कि चुनाव के समय में शराब का धंधा काफी चलता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति शराब को पिलाते समय पकड़ा गया तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी.