ETV Bharat / city

माकपा ने निगम के बजट को बताया आम जनता पर बोझ, 1 मार्च को होगा प्रदर्शन

नगर निगम शिमला ने अपना बजट पेश किया है. वहीं, माकपा ने इस बजट को आम जनता पर बोझ डालने वाला बजट करार दिया है. माकपा के जिला कमेटी सचिव संजय चौहान ने कहा कि पार्टी 1 मार्च, 2021 को सरकार व नगर निगम की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी.

CPIM will protest against corporation on March 1 regarding budget
जिला कमेटी सचिव संजय चौहान
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:15 PM IST

शिमलाः नगर निगम शिमला ने गुरूवार को अपना बजट पेश किया है. वहीं, माकपा ने इस बजट को आम जनता पर बोझ डालने वाला बजट करार दिया है. माकपा के जिला कमेटी सचिव संजय चौहान ने कहा कि सरकार के दबाव में आकर नगर निगम ने पहले ही पानी, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स आदि की दरों में 10 प्रतिशत की हर वर्ष वृद्धि का निर्णय लिया है.

इसके कारण आज आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर और अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस संकट काल में जनता जहां नगर निगम से और राहत की उम्मीद कर रही थी. वहीं, जनता को कोई राहत देने के बजाए बिजली पर सेस व अन्य मदों को बढ़ाकर जनता पर और अधिक करों का बोझ डाल दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जनविरोधी आर्थिक नीतियां

संजय चौहान ने कहा कि एक ओर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, गैस, राशन, खाद्य वस्तुओं व अन्य आवश्यक सेवाओं में वृद्धि से जनता पहले ही त्रस्त है. अब नगर निगम की ओर से टैक्स व करों का बोझ डालकर जनता की कमर तोड़ दी है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम का बजट भी बीजेपी की देश में लागू की जा रही है. जनविरोधी आर्थिक नीतियों के अनुरूप ही है. पार्किंग व अन्य संपत्तियों से प्रस्तावित बजट से 75 प्रतिशत भी एकत्र नहीं कर पाई जिससे निगम की आय में बड़ी गिरावट आई है.

सीपीएम ने ये की मांग

चौहान ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. आज कर्मचारियों तक को वेतन भत्ते देने व रोजमर्रा का खर्चा करने के लिए भी नगर निगम के पास साधन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि सीपीएम मांग करती है कि पानी, बिजली सेस, कूड़े उठाने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य सेवाओं की दरों में की गई वृद्धि को तुरंत वापिस ले.

माकपा 1 मार्च को करेगी प्रदर्शन

इसके अलावा पार्टी शहर की जनता से अपील करती है कि नगर निगम की इन जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संगठित होकर इनको बदलने के लिए संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि पार्टी 1 मार्च, 2021 को सरकार व नगर निगम की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ेंः MC शिमला ने पेश किया 222 करोड़ का बजट, शहर में ग्रीन टैक्स के साथ ही शराब-बिजली पर लगा सेस

शिमलाः नगर निगम शिमला ने गुरूवार को अपना बजट पेश किया है. वहीं, माकपा ने इस बजट को आम जनता पर बोझ डालने वाला बजट करार दिया है. माकपा के जिला कमेटी सचिव संजय चौहान ने कहा कि सरकार के दबाव में आकर नगर निगम ने पहले ही पानी, कूड़ा इकट्ठा करने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स आदि की दरों में 10 प्रतिशत की हर वर्ष वृद्धि का निर्णय लिया है.

इसके कारण आज आर्थिक संकट से जूझ रही जनता पर और अधिक आर्थिक बोझ पड़ेगा. इस संकट काल में जनता जहां नगर निगम से और राहत की उम्मीद कर रही थी. वहीं, जनता को कोई राहत देने के बजाए बिजली पर सेस व अन्य मदों को बढ़ाकर जनता पर और अधिक करों का बोझ डाल दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

जनविरोधी आर्थिक नीतियां

संजय चौहान ने कहा कि एक ओर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल, गैस, राशन, खाद्य वस्तुओं व अन्य आवश्यक सेवाओं में वृद्धि से जनता पहले ही त्रस्त है. अब नगर निगम की ओर से टैक्स व करों का बोझ डालकर जनता की कमर तोड़ दी है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम का बजट भी बीजेपी की देश में लागू की जा रही है. जनविरोधी आर्थिक नीतियों के अनुरूप ही है. पार्किंग व अन्य संपत्तियों से प्रस्तावित बजट से 75 प्रतिशत भी एकत्र नहीं कर पाई जिससे निगम की आय में बड़ी गिरावट आई है.

सीपीएम ने ये की मांग

चौहान ने कहा कि बीजेपी शासित नगर निगम गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है. आज कर्मचारियों तक को वेतन भत्ते देने व रोजमर्रा का खर्चा करने के लिए भी नगर निगम के पास साधन उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि सीपीएम मांग करती है कि पानी, बिजली सेस, कूड़े उठाने की फीस, प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य सेवाओं की दरों में की गई वृद्धि को तुरंत वापिस ले.

माकपा 1 मार्च को करेगी प्रदर्शन

इसके अलावा पार्टी शहर की जनता से अपील करती है कि नगर निगम की इन जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संगठित होकर इनको बदलने के लिए संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि पार्टी 1 मार्च, 2021 को सरकार व नगर निगम की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी.

पढ़ेंः MC शिमला ने पेश किया 222 करोड़ का बजट, शहर में ग्रीन टैक्स के साथ ही शराब-बिजली पर लगा सेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.