किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कोरोना वैक्सीन को लेकर अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने रिकांगपिओ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के वैक्सीन को लेकर ड्राई रन चलाया गया. इसके अलावा वैक्सिनेशन को लेकर प्रदेश सरकार से भी कई बार वर्चुअल बैठकें भी होती रही हैं. ऐसे में कोविड वैक्सीन का इंतजार अब खत्म हुआ है.
डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला किन्नौर के लिए शुक्रवार को एक हजार कोविड वैक्सीन की डोज पहुंच जाएंगे. इसके लिए किन्नौर स्वास्थ्य विभाग ने शिमला के लिए वाहन भेजा गया है जिसके शुक्रवार तक रिकांगपिओ पहुंचने की पूरी संभावना है.
उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन के एक हजार डोज में से सबसे पहले बॉर्डर और जिला के अन्य क्षेत्रों में तैनात सेना के जवानों को इस वैक्सीन के इंजेक्शन दिए जाएंगे. इसके बाद बचे हुए वैक्सीन को कोविड फ्रंट वॉरियर्स को दिए जाएंगे, जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, सफाईकर्मी शामिल हैं. इसकी प्रकिया जल्द ही वैक्सीन के पहुंचने पर शुरू कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- आज रात नाहन पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 3400 डोज, यहां 5 ब्लॉकों में होगी सप्लाई