शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 42,909 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,37,939 हो गई. वहीं, लगातार छठे दिन सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 380 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,38,210 हो गई. देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,76,324 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.15 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में कुल 7,766 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.51 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 52,01,46,525 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,19,990 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 3.02 प्रतिशत है, जो पिछले 35 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.41 प्रतिशत है, जो पिछले 65 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,19,23,405 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 200 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,579 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 13 हजार 341 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 08 हजार 100 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,643 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, 132 सालों से किया जा रहा कार्यक्रम का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 31,87,460 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,74,077 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 42 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 3,205 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: बचत और अनुशासन का राजभवन, आचार्य देवव्रत की परंपरा को विस्तार दे रहे नए हिमाचल के नए राज्यपाल
ये भी पढ़ें: रेल लाइन बिछाने में छूट गये थे ब्रिटिश इंजीनियरों के पसीने, हिमाचली फकीर ने लठ से रच दिया था इतिहास