शिमला: देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,17,20,112 हो गई, जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम दर्ज की गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 354 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,486 दर्ज की गई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 281 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 253 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,562 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 12 हजार 260 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 06 हजार 623 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,054 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों के पोषण में स्वर्ग समान देवभूमि, नवजात शिशु मृत्यु दर थामने में भी हिमाचल अव्वल
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 31,33,709 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 29,21,432 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 17 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 13,077 लोगों के सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली एम्स के डॉक्टर का खुलासा, हिमाचल में इस वजह से खराब हो रही लोगों की किडनी
ये भी पढ़ें: 'साहसिक खेलों में बाहरी कंपनियों को अनुमति देना गलत, स्थानीय युवा हो जाएंगे बेरोजगार'