शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. देश में बुधवार को 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 42 हजार 625 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 562लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 हजार 668 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 353 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 मामले सामने आ चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 62,53,741 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,52,86,570 पहुंच गया है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,47,518 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,31,42,307 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
-
#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/3UW6yHlRj5
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/3UW6yHlRj5
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 4, 2021#7PMupdate @jairamthakurbjp @CMOFFICEHP @Dr_rajivsaizal @hemrajb @PIBShimla @DDNewsHimachal @dprhp pic.twitter.com/3UW6yHlRj5
— National Health Mission HP (@nhm_hp) August 4, 2021
वहीं, हिमाचल प्रदेश में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बुधवार को हिमाचल में 243 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4 संक्रमितों की मौत हुई है. आज 145 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,511 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 08 हजार 832 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 01 हजार 773 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस एक बार फिर से 1500 के ऊपर पहुंच गया पहुंच गया है. अभी प्रदेश में 1,508 एक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 28,78,513 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 26,71,651 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें: Corona Update: एक दिन में कोविड के 12,000 मामले बढ़े, 562 मौतें