शिमला: दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी, लेकिन अब संक्रमण की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 43,071 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,05,45,433 हुई है. 955 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,02,005 हो गई है.
52,299 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,96,58,078 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,85,350 है. कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.59% हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.09% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34% है.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 63,87,849 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,12,21,306 हुआ. भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,38,490 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,82,54,953 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
हिमाचल का कोविड अपडेट (COVID UPDATE)
वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी आई है. रविवार को हिमाचल में सिर्फ 87 नए मामले सामने आए हैं. 166 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 3,467 लोगों की मौत हो चुकी है.
हिमाचल में अब तक 2 लाख 2 हजार 642 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 97 हजार 778 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में अभी भी 1,365 एक्टिव केस हैं. कोरोना के कम होते आंकड़ों से सरकार की पेरशानी थोड़ी कम हुई है. बता दें कि अभी 16 कोरोना संक्रमित इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.
हिमाचल में कोरोना टेस्टिंग
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 24,83,610 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 22,80,921 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 47 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
5 हजार बेड उपलब्ध
हिमाचल में 5 हजार बेड की उपलब्ध हैं. इसमें 2,609 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, जबकि 275 वेंटिलेटर हैं. सरकार का दावा है कि हिमाचल में कहीं भी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं. इसके अलावा प्रदेश में कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं भी अपना योगदान दे रही हैं. इसके साथ ही प्रदेश सरकार की तरफ से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को संजीवनी और होम आइसोलेशन किट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना काल में अध्यापकों ने किए पूरे मजे, फिर भी बन गए कोरोना वॉरियर्स: मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर
ये भी पढ़ें: जल शक्ति मंत्री के शिक्षकों के बयान पर बवाल, शिक्षक महासंघ ने दी भाषा पर संयम रखने और संन्यास लेने की सलाह