शिमला: देश में कोरोना का कहर अब थमने लगा है. हर दिन कोरोना के ताजे मामले कम होते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,853 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,43,55,536 पहुंच गई. वहीं, 526 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,60,791 पर पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार 30वें दिन 20,000 से कम और लगातार 133वें दिन 50,000 से कम हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,44,845 हो गई जो 260 दिनों में सबसे कम है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,105 मामलों की कमी दर्ज की गई. संक्रमण की दैनिक दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 34 दिनों से दो प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 1.28 प्रतिशत दर्ज की गई, जो पिछले 44 दिनों से दो प्रतिशत से कम है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 214 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,762 लोगों की मौत हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि पिछले दो दिनों में प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 24 हजार 890 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 19 हजार 895 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,216 हो गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार , 7 नवंबर, शाम 7 बजे तक) कुल 37,15,503 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 34,90,552 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 61 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना टेस्ट के लिए 2,948 लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रविवार रात 8 बजे तक 13,781 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 93,77,712 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 57,24,212 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 36,53,500 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बंद रहेंगे या फिर खोल दिए जाएंगे स्कूल, जानें कब होगा फैसला
ये भी पढ़ें: नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक पपीते की खेती, हितेश बने युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत