ETV Bharat / city

Covid Update of Himachal: देश में कोरोना की डरावनी रफ्तार, हिमाचल में नए मामले 1900 के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के (Corona Cases in India) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 236 दिनों में सबसे अधिक 2,64,202 नए मामले आए हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 1975 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से अब तक 3,872 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) 9,529 है.

Covid Update Himachal
हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले.
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:45 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 10:04 PM IST

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले कोरोना के 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे. वहीं आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक लाख 9 हजार 345 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है. देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले: वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1975 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 558 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,872 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 40 हजार 330 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 892 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस: प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 9,529 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 20 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 584 मामले शिमला जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 71, चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 143, शिमला में 584, सिरमौर में 169, सोलन में 387 और ऊना में 210 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल

हिमाचल में सैपलिंग: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (शुक्रवार, 14 जनवरी, रात 9 बजे तक) कुल 10,040 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 8,000 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 665 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. इसके अलावा घर में आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव को जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन: कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 8,296 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,18,03,982 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,44,425 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,27,498 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 32,059 बूस्टर डोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: Corona cases in Solan: सोलन में 364 कोरोना के नए मामले आए, विदेश से लौटे हैं इतने व्यक्ति

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में शुक्रवार को गुरुवार के मुकाबले कोरोना के 16,785 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 2,47,417 मामले आए थे. वहीं आज 2,64,202 नए मामले आए और 1,09,345 रिकवरी हुईं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12 लाख 72 हजार 73 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 85 हजार 350 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक लाख 9 हजार 345 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 48 लाख 24 हजार 706 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 12,72,073 है. पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई है. अबतक देश में कोरोना की वजह से अबतक 4,85,350 लोगों की जान गई है. देश में अब तक ओमीक्रोन वेरिएंट से 5 हजार 753 लोग संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 155 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले: वहीं, चिंता की बता यह है कि हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 1975 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 558 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,872 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 40 हजार 330 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 892 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस: प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 9,529 हो गए हैं. प्रदेश से बाहर 20 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 584 मामले शिमला जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 71, चंबा में 83, हमीरपुर में 41, कांगड़ा में 220, किन्नौर में 22, कुल्लू में 45, लाहौल स्पीति में 0, मंडी में 143, शिमला में 584, सिरमौर में 169, सोलन में 387 और ऊना में 210 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, कैबिनेट बैठक में नहीं हुए शामिल

हिमाचल में सैपलिंग: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (शुक्रवार, 14 जनवरी, रात 9 बजे तक) कुल 10,040 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 8,000 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 665 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है. बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. इसके अलावा घर में आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव को जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं.

हिमाचल में वैक्सीनेशन: कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 8,296 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,18,03,982 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,44,425 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,27,498 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 32,059 बूस्टर डोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: Corona cases in Solan: सोलन में 364 कोरोना के नए मामले आए, विदेश से लौटे हैं इतने व्यक्ति

Last Updated : Jan 16, 2022, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.