शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से सोमवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,132 नए मामले दर्ज किए, जो कि 215 दिनों में सबसे कम है. वहीं, देश में 193 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 2,27,347 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जो 209 दिनों में सबसे कम है. लेकिन 4,50,782 लोगों की संक्रमण से अब तक मौत हो चुकी है. सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में 0.67 प्रतिशत हैं, जो महामारी की शुरुआत के बाद से सबसे कम माने जा रहे हैं.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,32,93,478 कोरोना पीड़ित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. रिकवरी रेट फिलहाल 98.00 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. इस बीच, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 95.19 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है. वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10 लाख 35 हजार 797 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 58 करोड़ 36 लाख 31 हजार 490 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 245 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,690 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 618 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 15 हजार 674 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,237 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में असरदार साबित हो रही टेली-परामर्श सेवाएं, 86 हजार से ज्यादा मरीजों को मिला लाभ
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार, 11 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,39,925 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,19,302 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 5 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 6,847 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात 9 बजे तक 21,140 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 86,22,499 वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 56,81,172 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 29,41,327 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचली युवाओं के खून में घुल रहा नशे का जहर, हाईकोर्ट भी स्कूल छात्रों द्वारा नशे के सेवन पर जता चुका है चिंता