शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,740 नए मामले सामने आए हैं, जो सात महीनों में सबसे कम है, वहीं, देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 248 है. इसके साथ ही देश में अबतक मृतकों की संख्या 4,50,375 हो गई है. देश में वर्तमान में 2,30,971 सक्रिय मामले है, जो 208 दिनों में सबसे कम है और देश के कुल एक्टिव मामलों का 0.68 प्रतिशत है. सबसे बड़ी बात यह है भारत में टीकाकरण अभियान ने 95 करोड़ के ऐतिहासिक स्तर को पार कर लिया है.
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों कोविड-19 से 23,624 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसके बाद महामारी की शुरुआत के बाद से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,32,71,915 हो गई है. नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 97.99 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है. आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 12,83,212 नमूनों के परीक्षण किए गए हैं. अब तक, भारत ने 58.25 करोड़ नमूनों की जांच करा चुकी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 87 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 108 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,688 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 20 हजार 479 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 15 हजार 429 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,345 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: जय किसान! प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं नेतराम शर्मा, मुफ्त में बांट रहे हजारों के खीरे
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 10 अक्टूबर, शाम 7 बजे तक) कुल 35,33,078 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 33,12,583 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 16 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 3,223 लोगों के सैंपल लिए गए.
हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक तक संपूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में रविवार रात 8 बजे तक 1,695 से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 86,01,343 को वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 56,79,341 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 29,22,002 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. बता दें कि प्रदेश ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें: बाला सुंदरी मंदिर में तीन दिनों में चढ़ा 25 लाख का चढ़ावा, मेले में इंतजामों से श्रद्धालु भी खुश