रामपुर: जिला शिमला के रामपुर में चौधरी अड्डे के पास टैक्सी स्टैंड को नगर परिषद रामपुर द्वारा हटा दिया गया है. काफी दिनों से टैक्सी यूनियन और प्रशासन के बीच टैक्सी स्टैंड को लेकर विवाद चल रहा था. अब दिपावली के अगले दिन टैक्सी यूनियन को चौधरी अड्डे से हटा दिया गया है.
सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने दो माह पहले चौधरी अड्डे में स्थापित किए गए टैक्सी यूनियन के कार्यालय को खाली करवाया है. इससे पहले पुराने बस स्टैंड के साथ यूनियन का कार्यालय था. नगर परिषद ने केस जीत लिया और वहां से भी कार्यालय को खाली करवाया गया था. जिससे यूनियन के तहत चलाई जा रही करीब 40 टैक्सियों के चालकों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है.
यूनियन के सदस्यों का कहना है कि इस कार्यालय को बनाने में करीब 50 हजार रुपये खर्च करके बनाया गया था, लेकिन बीते 20 दिनों से यूनियन के सदस्यों को चौधरी अड्डे में जगह खाली करने के आदेश दे दिए गए हैं. यूनियन के सदस्यों ने इस संर्दभ में कई बार एसडीएम रामपुर और तहसीलदार कार्यालय के चक्कर भी लगाए और कार्यालय को स्थाई स्थान न दिए जाने तक बदले न जाने की गुहार लगाई गई है.
सोमवार को टैक्सी यूनियन रामपुर के कार्यालय को खाली करवाने के लिए एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान मौके पर पहुंचे और नगर परिषद कर्मियों को यूनियन कार्यालय को उखाड़ने के निर्देश दिए. बता दें कि रामपुर में दो माह पूर्व चौधरी अड्डे में नगर परिषद ने टैक्सी यूनियन को कार्यालय खोलने की अनुमति थी और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अब कुछ समय बाद उन्हें रामपुर के आसपास में स्थाई ठिकाना दे दिया जाएगा.