शिमलाः कोरोना वायरस से जंग के लिए आइजीएमसी में चिकित्सकों और मरीजों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. अस्पताल में प्रशासन आए दिन महामारी से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आईजीएसमी में फ्लू ओपीडी के साथ स्कैनिंग चैम्बर स्थापित किया गया है.
अस्प्ताल में स्थापित स्कैनिंग चैम्बर ने काम करना शुरू कर दिया है. इस चैम्बर की खासियत यह है कि अगर कोई सन्दिग्ध मरीज आता है तो उसे चैम्बर के बाहर बिठा दिया जाएगा और एक चिकित्सक चैम्बर के सामने बैठे मरीज के सैंपल लेगा. इस प्रक्रिया से संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा.
चिकित्सकों का कहना है कि मरीज के नाक से भी सैंपल लिए जाते हैं. इस दौरान मरीज को छींक आ जाती है जिससे बीमारी फैलने का डर रहता है, लेकिन स्कैनिंग चैम्बर के बन जाने से अब चिकित्सकों की सुरक्षा भी हो सकेगी.
इस बारे आइजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रहुल गुप्ता ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार आइजीएमसी में फ्लू ओपीडी के साथ स्कैनिंग चैम्बर बनाया गया है जिससे कोरोना सन्दिग्ध मरीजों की आसानी से जांच की जा सके और इंफेक्शन फैलने का खतरा भी ना रहेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना कर्फ्यू: सुलभ कर्मियों की मदद के लिए आगे ये IAS, मुहैया करवाया राशन