शिमलाः दुनिया भर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. भारत में भी इसके कई मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना वायरस का अब कारोबार पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है. खास कर मोबाइल इंड्रस्टी पर इसका खासा असर हुआ है.
राजधानी में तमाम कंपनियों ने अपने कर्मी वापस बुला लिए हैं और मोबाइल फोन के साथ एसेसरी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. कारोबारियों का कहना है कि ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक सामान चीन से आता है. कोरोना वायरस के बाद सारा सामान आना बंद हो गया है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस का व्यापार पर काफी असर देखने को मिल रहा है. खास कर मोबाइल इंड्रस्टी पर इसका ज्यादा असर हुआ है. शहर से सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने कर्मी वापस बुला लिए हैं और कंपनी ने 15 दिन तक अपनी सर्विस देने से मना किया है.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक का सबसे ज्यादा सामान चीन से आता है और अन्य सामान भी वहीं से आता है, लेकिन पिछले 15 दिन से कोई सामान नहीं आ रहा है और अब स्टॉक भी खत्म हो रहा है. ऐसे में आगामी कुछ दिन बाद समस्या और गंभीर हो सकती है जिसके चलते कारोबारियों को अपने दुकानों के किराए निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.