शिमला: भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर सरकार ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. केंद्र सरकार ने आज यानी 2 जनवरी 2021 से देश के हर राज्य में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन का फैसला किया था. इसके मद्देनजर पूरे देश के साथ प्रदेश की राजधानी शिमला में तीन जगहों डीडीयू अस्पताल, तेंजिन अस्पताल और कुसुम्पटी के सरकारी स्कूल में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया, जिसमें 25-25 लोगों पर ट्रायल किया गया.
आधे घंटे ऑब्जर्वेशन पर रखा
डीडीयू अस्प्ताल में वेक्सिनेशन के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे. ट्रायल के बाद लोगों को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन पर रखा गया था. कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लोगों को में उत्साह नजर आ रहा है. इस संबंध में सीएमओ सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि आज से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. इसके लिए सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया जा रहा है.
पहले चरण में 75 लोगों पर ट्रायल
राजधानी शिमला में तीन जगह ट्रायल किया जा रहा है. पहले चरण में तीनों अस्तपाल में 25-25 लोगों पर ट्रायल किया गया है. ट्रायल से पहले स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें चिन्हित किया था. इसके बाद आज उन्हें बुलाया गया था. अस्पताल पहुंचने पर सबसे पहले लोगों का तापमान चेक किया गया, इसके बाद उनपर ट्रायल किया गया.
वैक्सीनेशन में रहेगी 5 मेम्बर की टीम
पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों पर ट्रायल किया गया, उसके बाद अन्य लोगों पर ट्रायल का काम शुरू होगा. शिमला में डब्ल्यूएचओ की टीम की निगरानी में वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. वैक्सीनेशन में 5 मेंबर की टीम रहेगी. पहले रजिस्ट्रेशन होगी, फिर जिन लोगों को मैसेज किया गया है, उनकी लिस्ट वेरिफिकेशन होगी. उसके बाद उनपर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा.
लोगों में नजर आया उत्साह
डीडीयू अस्पताल में जिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ट्रायल हुआ है, उनमें काफी उत्साह देखने को मिला है. लोगों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन आ गई है. अब कोरोना का डर कम हो जाएगा, लेकिन अभी पूरी तरह से एहतियात बरतने की जरूरत है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है.