शिमला: देश में कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. आईजीएमसी में शुक्रवार देर रात एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई.
महिला को शुक्रवार को ही गंभीर हालत में बद्दी से आईजीएमसी रेफर किया गया था, लेकिन महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. कोरोना से यह प्रदेश में 25वीं मौत है. इससे पहले गुरुवार को चंबा में दो मौतें हुई थी.
इससे पहले 10 अगस्त को आईजीएमसी में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई थी. यह मधुमेह से पीड़ित था और चार दिनों से आईजीएमसी में भर्ती था. नालागढ़ का रहने वाला मृतक कुछ समय पहले ही अस्पताल में दाखिल किया गया था.
शिमला में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 264 पहुंच गया है. वहीं, एक्टिव केस 65 हुए हैं. कोरोना से स्वस्थ होकर 196 लोग घर गए हैं. वहीं, जिला में कोरोना से 2 लोगों की मौत हुई हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित 4780 पहुंच गए हैं. वहीं, 1438 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 3268 स्वस्थ होकर घर गए हैं. प्रदेश में कोरोना से 25 लोगों ने जान गवां दी है. वहीं, इलाज के लिए 47 लोग प्रदेश से बाहर गए हैं.
ये भी पढ़ें: महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, आपूर्ति बहाल करने का दिया अल्टीमेटम
ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद भी पटरी पर नहीं लौटा मिठाई कारोबार, दुकानों से मिठाई खरीदने से लोग कर रहे परहेज