ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार: 6 दिनों में आए 93% मामले, कांगड़ा में सबसे ज्यादा केस

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कोविड संक्रमितों के बढ़ते मामले बेहद (Corona cases in Himachal) चिंतनीय हैं. बीते कल यानि गुरुवार को भी प्रदेश में 1700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. गुरुवार को सिरमौर जिले में कोरोना से एक 6 माह के शिशु की मौत (covid cases in himachal) हो गई है.

Corona cases in Himachal
हिमाचल में कोरोना के मामले
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 2:07 PM IST

शिमला: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को सिरमौर जिले में कोरोना से एक 6 माह के शिशु की मौत (covid cases in himachal) हो गई है.

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिशु की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने नाहन रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शिशु का परिवार शिलाई के खड़काहं क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. सीएमओ सिरमौर डॉ. संजीव सहगल ने पुष्टि की है.

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के (Corona cases in Himachal) मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो बेहद ही चिंता का विषय है. एकाएक बढ़ते कोविड के मामलों पर अगर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया तो प्रदेश में हालात भयावह हो सकते हैं. बात अगर बीते कल यानि वीरवार शाम सात बजे तक की करें तो प्रदेश में 1773 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 38 हजार 355 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना एक्टिव केस (Corona Active cases in Himachal) बढ़कर 8,115 हो गए हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 3,871 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 लाख 26 हजार 334 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की है. जहां रोजाना नए मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार को सामने आए 1773 मामलों में से 354 सिर्फ कांगड़ा जिले (Corona Case in Kangra) से हैं. में आए हैं. वहीं, सोलन में 262 और ऊना में 225 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 65, चंबा में 47, हमीरपुर में 250, कांगड़ा में 354, किन्नौर में 13, कुल्लू में 65, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 171, शिमला में 123, सिरमौर में 191 नए मामले सामने आए हैं.

जिला कोरोना के नए केसकुल एक्टिव केस
कांगड़ा 3541952
सोलन2621212
हमीरपुर250949
ऊना225709
सिरमौर191674
मंडी171666
शिमला123838
बिलासपुर65394
कुल्लू 65391
चंबा 47190
किन्नौर13121
लाहौल स्पीति719

उपरोक्त दिए गए आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले और एक्टिव मामले भी कांगड़ा जिले में हैं और उसके बाद सोलन, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, मंडी सहित शिमला जिले की स्थिति भी खराब है. हालात अगर यही रहे तो प्रदेश में पाबंदियां और भी बढ़ सकती है.

तारीखकोरोना के नए मामले
8 जनवरी 728
9 जनवरी 498
10 जनवरी 1200
11 जनवरी 1550
12 जनवरी 1804
13 जनवरी 1773
कुल7553
कुल एक्टिव केस8115

हिमाचल में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले किस रफ्तार के साथ बढ़ें हैं (Corona cases in Himachal), इसका अंदाजा ऊपर दिए गए आंकड़ों से लगाया जा सकता है. 8 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 728 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद 9 जनवरी को मामलों में कमी आई थी, लेकिन उसके बाद मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 6 दिनों में ही प्रदेश में 7553 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि प्रदेश में कुल एक्टिव केस 8115 हैं. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना की रफ्तार कितनी तेज है, क्योंकि कुल एक्टिव मामलों में से 93 फीसदी मामले पिछले 6 दिनों में ही सामने आए हैं.

प्रदेश में (covid restrictions in himachal) सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 26 जनवरी तक बंद किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू के साथ साथ कई बंदिशें लगाई गई हैं, लेकिन बिगड़ते हालात देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जयराम सरकार प्रदेश में और बंदिशें लगा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही शुक्रवार शाम को जयराम कैबिनेट की बैठक होनी है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन: कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 19,898 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,17,95,672 वैक्सीन (Vaccination in Himachal) की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,41,213 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,25,599 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 28,860 बूस्टर डोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले

शिमला: भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों को डरने पर मजबूर कर दिया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. गुरुवार को सिरमौर जिले में कोरोना से एक 6 माह के शिशु की मौत (covid cases in himachal) हो गई है.

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिशु की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने नाहन रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शिशु का परिवार शिलाई के खड़काहं क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. सीएमओ सिरमौर डॉ. संजीव सहगल ने पुष्टि की है.

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के (Corona cases in Himachal) मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जो बेहद ही चिंता का विषय है. एकाएक बढ़ते कोविड के मामलों पर अगर समय रहते नियंत्रण नहीं पाया गया तो प्रदेश में हालात भयावह हो सकते हैं. बात अगर बीते कल यानि वीरवार शाम सात बजे तक की करें तो प्रदेश में 1773 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 38 हजार 355 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना एक्टिव केस (Corona Active cases in Himachal) बढ़कर 8,115 हो गए हैं. वहीं, अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 3,871 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 2 लाख 26 हजार 334 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति सूबे के सबसे बड़े जिले कांगड़ा की है. जहां रोजाना नए मामले बढ़ रहे हैं. गुरुवार को सामने आए 1773 मामलों में से 354 सिर्फ कांगड़ा जिले (Corona Case in Kangra) से हैं. में आए हैं. वहीं, सोलन में 262 और ऊना में 225 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 65, चंबा में 47, हमीरपुर में 250, कांगड़ा में 354, किन्नौर में 13, कुल्लू में 65, लाहौल स्पीति में 7, मंडी में 171, शिमला में 123, सिरमौर में 191 नए मामले सामने आए हैं.

जिला कोरोना के नए केसकुल एक्टिव केस
कांगड़ा 3541952
सोलन2621212
हमीरपुर250949
ऊना225709
सिरमौर191674
मंडी171666
शिमला123838
बिलासपुर65394
कुल्लू 65391
चंबा 47190
किन्नौर13121
लाहौल स्पीति719

उपरोक्त दिए गए आंकड़ों से स्पष्ट है कि प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले और एक्टिव मामले भी कांगड़ा जिले में हैं और उसके बाद सोलन, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, मंडी सहित शिमला जिले की स्थिति भी खराब है. हालात अगर यही रहे तो प्रदेश में पाबंदियां और भी बढ़ सकती है.

तारीखकोरोना के नए मामले
8 जनवरी 728
9 जनवरी 498
10 जनवरी 1200
11 जनवरी 1550
12 जनवरी 1804
13 जनवरी 1773
कुल7553
कुल एक्टिव केस8115

हिमाचल में बीते कुछ दिनों से कोरोना के मामले किस रफ्तार के साथ बढ़ें हैं (Corona cases in Himachal), इसका अंदाजा ऊपर दिए गए आंकड़ों से लगाया जा सकता है. 8 जनवरी को प्रदेश में कोरोना के 728 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद 9 जनवरी को मामलों में कमी आई थी, लेकिन उसके बाद मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 6 दिनों में ही प्रदेश में 7553 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि प्रदेश में कुल एक्टिव केस 8115 हैं. इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले एक हफ्ते में कोरोना की रफ्तार कितनी तेज है, क्योंकि कुल एक्टिव मामलों में से 93 फीसदी मामले पिछले 6 दिनों में ही सामने आए हैं.

प्रदेश में (covid restrictions in himachal) सभी शिक्षण संस्थानों को आगामी 26 जनवरी तक बंद किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू के साथ साथ कई बंदिशें लगाई गई हैं, लेकिन बिगड़ते हालात देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि जयराम सरकार प्रदेश में और बंदिशें लगा सकती है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ही शुक्रवार शाम को जयराम कैबिनेट की बैठक होनी है.

हिमाचल में वैक्सीनेशन: कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 19,898 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,17,95,672 वैक्सीन (Vaccination in Himachal) की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,41,213 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,25,599 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 28,860 बूस्टर डोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.