शिमलाः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार सतर्क है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक ओर जहां प्रदेश स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, वहीं दूसरी ओर जिला शिमला में भी प्रशासन ने कंट्रोल रुम स्थापित किया है. जहां से पूरे शिमला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने बताया कि कोविड-19 की सटीक जानकारी के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है. जहां से पूरे जिला शिमला की निगरानी रखी जा रही है. कोविड-19 के लिए 1077 टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है. जहां कोई भी व्यक्ति बाहरी राज्यों या दूसरे जिलों से आने वाले शख्स के बारे में जानकारी दे सकता है. साथ ही कोविड-19 के प्रति जानकारी हासिल की जा सकती है.
डॉ. राकेश रोशन भारद्वाज ने बताया कि जिला में कोरोना ग्रस्त लोगों की जानकारी एक ही जगह पर इकट्ठी की जा रही है. अभी तक करीब 2,346 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है जिसमें अभी भी 1,072 लोगों का क्वारंटाइन समय जारी है. अभी तक 735 लोगों की जांच की गई है, लेकिन किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए हैं.
जिला सर्विलेंस अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिए स्थापित किए कंट्रोल रुम में फिलहाल नियमित कार्य किए जा रहे हैं, लेकिन यदि कोरोना का कोई पॉजिटिव मामला आता है तो यह पूरी सक्रियता के साथ जिला के अन्य क्षेत्रों में कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में पर्यटन कारोबारियों की आमदनी अठन्नी-खर्चा रुपैया, सरकार से मदद की दरकार