ETV Bharat / city

इमरजेंसी से निपटने के लिए कंट्रोल रुम एक्टिव, इन नंबरों पर करें कॉल- CM - himachal control number

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी राज्यों की ओर से कंट्रोल रुम स्थापित और एक्टिव किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर प्रदेश से बाहर रह रहे हिमाचली मदद के लिए इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

himachal control room number
himachal control room number
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 11:10 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए हर राज्य में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं. जरुरत पड़ने पर इन कंट्रोल रूम से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी राज्यों द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित और क्रियाशील किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी मदद के लिए कॉल कर सकें.

प्रदेश में जिन लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत है, वह इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित किए गए आपदा नियंत्रण कक्षों का टोल फ्री नम्बर 1077 है, जिन्हें आपातकालीन संचालन केंद्र कहा जाता है.

सीएम ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रवासी भोजन और आश्रय संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहता है.

उन्होंने कहा कि इस नम्बर पर की गई कॉल संबंधित जिले के कंट्रोल रूम में जाएगी, जिस जिले से कोई व्यक्ति कॉल करता है. उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नम्बर से संपर्क किया जा सकता है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों में रह रहे हिमाचली लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन राज्यों द्वारा स्थापित नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • नई दिल्ली-1077,
  • पंजाब- 0172-2749901,
  • हरियाणा-0172-2711925 और 0172-2545938,
  • जम्मू व कश्मीर- 0194-2477261, 2455165 और 2484837,
  • राजस्थान-0141-2227296, 0141-5110869 और 0141-2227230 (फैक्स),
  • उत्तर प्रदेश-0522-2237515 और 2238084 (फैक्स),
  • तेलंगाना-040-23454088,
  • आंध्र प्रदेश-9440484879 और 08662488000,
  • अरुणाचल प्रदेश-0360-2005159, 0360-2005160 और 09436074396,
  • असम-0361-2237219, 2217786 और 0361-2237011 (फैक्स),
  • केरल-0471-2364424, 0471-2331639 और 0471-2333198 (फैक्स),
  • बिहार-0612-2217305 और 0612-2217786 (फैक्स),
  • छत्तीसगढ़-0771-2221242 और 0771-2223471,
  • गोवा-2419439 और 2419444, गुजरात-079-23251900 और 079-23251509,
  • झारखंड-0651-2446923, 2400218 और 0651-2446923 (फैक्स),
  • कर्नाटक-080-22032416/1070 और 080-22340676 (फैक्स),
  • मध्यप्रदेश -0755-2441419 और 0755-2440032 (फैक्स),
  • महाराष्ट्र-022-22027990, 022-22025274 और 022-22026712 (फैक्स),
  • मणिपुर-0385-2450301,
  • मेघालय-0364-2502098 और 2225669,
  • मिजोरम-0389-2342520 और 0389-2306518 (फैक्स),
  • नागालैंड-0370-2291120, 2291122 और 08731009677,
  • ओडिशा-0674-2395398, 0674-2534177 और 0674-2391871 (फैक्स),
  • सिक्किम-03592-201145 और 03592-201075 (फैक्स),
  • तमिलनाडु-044-28593990, 044-8592921 (फैक्स), 044-28414553, 044-28414553 044-28550867 (फैक्स) और 044-28528745,
  • त्रिपुरा-0381-2416045 और 0381-2418053,
  • उत्तराखंड-0135-2710334, 6555523 , 2710232, 2710081, 09557444486 और 0135-2710335 (फैक्स) और
  • पश्चिम बंगाल-033-22143526 और 033-22144005 (एफ).
  • इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कंट्रोल रूम नंबर 0177-2622204, 0177-2628940, 2629688, 2629939 और 0177-2621154 (फैक्स) हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

शिमलाः कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए हर राज्य में कंट्रोल रुम स्थापित किए गए हैं. जरुरत पड़ने पर इन कंट्रोल रूम से संपर्क कर सहायता ली जा सकती है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के सभी राज्यों द्वारा नियंत्रण कक्ष स्थापित और क्रियाशील किए गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर कोई भी मदद के लिए कॉल कर सकें.

प्रदेश में जिन लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत है, वह इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित किए गए आपदा नियंत्रण कक्षों का टोल फ्री नम्बर 1077 है, जिन्हें आपातकालीन संचालन केंद्र कहा जाता है.

सीएम ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले प्रवासी भोजन और आश्रय संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह टोल फ्री नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहता है.

उन्होंने कहा कि इस नम्बर पर की गई कॉल संबंधित जिले के कंट्रोल रूम में जाएगी, जिस जिले से कोई व्यक्ति कॉल करता है. उन्होंने कहा कि इस टोल फ्री नंबर पर किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नम्बर से संपर्क किया जा सकता है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों में रह रहे हिमाचली लोग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए उन राज्यों द्वारा स्थापित नंबरों पर कॉल कर सकते हैं.

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क

  • नई दिल्ली-1077,
  • पंजाब- 0172-2749901,
  • हरियाणा-0172-2711925 और 0172-2545938,
  • जम्मू व कश्मीर- 0194-2477261, 2455165 और 2484837,
  • राजस्थान-0141-2227296, 0141-5110869 और 0141-2227230 (फैक्स),
  • उत्तर प्रदेश-0522-2237515 और 2238084 (फैक्स),
  • तेलंगाना-040-23454088,
  • आंध्र प्रदेश-9440484879 और 08662488000,
  • अरुणाचल प्रदेश-0360-2005159, 0360-2005160 और 09436074396,
  • असम-0361-2237219, 2217786 और 0361-2237011 (फैक्स),
  • केरल-0471-2364424, 0471-2331639 और 0471-2333198 (फैक्स),
  • बिहार-0612-2217305 और 0612-2217786 (फैक्स),
  • छत्तीसगढ़-0771-2221242 और 0771-2223471,
  • गोवा-2419439 और 2419444, गुजरात-079-23251900 और 079-23251509,
  • झारखंड-0651-2446923, 2400218 और 0651-2446923 (फैक्स),
  • कर्नाटक-080-22032416/1070 और 080-22340676 (फैक्स),
  • मध्यप्रदेश -0755-2441419 और 0755-2440032 (फैक्स),
  • महाराष्ट्र-022-22027990, 022-22025274 और 022-22026712 (फैक्स),
  • मणिपुर-0385-2450301,
  • मेघालय-0364-2502098 और 2225669,
  • मिजोरम-0389-2342520 और 0389-2306518 (फैक्स),
  • नागालैंड-0370-2291120, 2291122 और 08731009677,
  • ओडिशा-0674-2395398, 0674-2534177 और 0674-2391871 (फैक्स),
  • सिक्किम-03592-201145 और 03592-201075 (फैक्स),
  • तमिलनाडु-044-28593990, 044-8592921 (फैक्स), 044-28414553, 044-28414553 044-28550867 (फैक्स) और 044-28528745,
  • त्रिपुरा-0381-2416045 और 0381-2418053,
  • उत्तराखंड-0135-2710334, 6555523 , 2710232, 2710081, 09557444486 और 0135-2710335 (फैक्स) और
  • पश्चिम बंगाल-033-22143526 और 033-22144005 (एफ).
  • इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के कंट्रोल रूम नंबर 0177-2622204, 0177-2628940, 2629688, 2629939 और 0177-2621154 (फैक्स) हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग: गुल्लक लेकर SDM के पास पहुंची नन्ही बच्ची, दान कर दी सारी पॉकेट मनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.