शिमला: उपमंडल रामपुर के हजारों लोगों की आस्था का प्रतीक और दर्शनीय स्थल श्राईकोटी माता मंदिर का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है. निर्माण कार्यों को लेकर हो रही देरी से क्षेत्र के लोगों में भी रोष पनप रहा है.
मंदिर का निर्माण कार्य तो शुरू हो गया लेकिन निर्माण कार्य के लिए पूरी राशि मुहैया नहीं करवाई गई. जितनी राशि मंदिर निर्माण के लिए आई थी उसे खर्च कर लिया गया है, अब राशि न होने से ठेकेदार ने मंदिर का निर्माण कार्य अधर में छोड़ दिया है.
मंदिर में छत का पूरा निर्माण नहीं होने से बारिश का पानी सीधा मंदिर के अंदर आ रहा है. जिससे माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ रही है. मंदिर की ये हालत देखकर इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है.
लोगों का कहना है कि यदि मंदिर के निर्माण के लिए पूरी राशि का प्रबंध नहीं था तो कार्य शुरू क्यों किया गया. श्राईकोटी माता के प्रति रामपुर के लोगों की ही नहीं बल्कि देश विदेश के लोगों की भी गहरी आस्था है. जो यहां पर दुर-दुर से माता के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर का निर्माण अधर में लटकने से श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंच रही है.
बता दें कि श्राईकोटी माता का मंदिर भीमाकाली ट्रस्ट के अंतर्गत आता है. ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाले मंदिरों की हर साल की कमाई करोड़ों में है, लेकिन श्राईकोटी माता के मंदिर के निर्माण कार्य में देरी क्यों हो रही है. यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है.