शिमलाः देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और कुशासन के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश और केंद्र सरकार के खिलाफ बुधवार को शिमला में हल्ला बोलेगी. कांग्रेस अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में जनसभा का आयोजन करने जा रही है, जिसमें प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे.
इस जनसभा में कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सहित कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता और सभी विधायक शामिल होंगे. जनसभा सुबह 10 बजे शुरू होगी और दो बजे तक चलेगी. इस दौरान कांग्रेस के नेता प्रदेश सरकार पर निशाना साधेगी.
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल
अंबेडकर चौक पर होगी जनसभा
वहीं, जानकारी देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और कुशासन के खिलाफ कांग्रेस बुधवार को अंबेडकर चौक पर जनसभा का आयोजन करने जा रही है, जिसमें सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. साथ ही प्रभारी राजीव शुक्ला और प्रदेश के सभी बड़े नेता इस जनसभा में मौजूद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि महंगाई से आज हर वर्ग परेशान हो गया है और प्रदेश में कुशासन जैसी स्थिति बनी हुई है. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसके खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस जनांदोलन शुरू करेगी. वहीं, राठौर ने प्रदर्शन में शामिल होने वाले जिला ब्लॉक पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए कहा कि पहले ही सभी को आधा कर दिया है. पार्टी के सभी कार्यक्रमों में खासकर पदाधिकारियों का शामिल होना अनिवार्य है, जोकि पदाधिकारी आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ पार्टी कार्यवाही भी करेगी.
ये भी पढ़ें: CM और महेंद्र सिंह के विस क्षेत्र पर मेहरबानी! जल जीवन मिशन के तहत 44,395 लाख के टेंडर आवंटित