शिमलाः प्याज के बाद अब रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. हिमाचल में रसोई गैस सिलिंडर के दाम साढ़े 13 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. घरेलू उपभोक्ताओं को इस महीने कुल 786 रुपये देने होंगे. इसके अलावा व्यावसायिक गैस सिलिंडर के दाम में साढ़े सात रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
प्रदेश में पहले ही प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे घर का बजट बिगड़ गया है. वहीं, रसोई गैस के दाम बढ़ने से चितांए बढ़ गई है. वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और मंहगाई पर अंकुश लगाने के लिए मोदी सरकार को नाकाम बताया है.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा मंहगाई को लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया था. मोदी सरकार मंहगाई पर काबू पाने पर पूरी तरह असफल रही है. देश की जीडीपी दिन प्रति दिन गिर रही है. हालात ये हैं कि बांग्लादेश, पाकिस्तान की जीडीपी हमसे ज्यादा है. मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार भी लोगों की समस्याओं को पूरा करने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार हैं और मंहगाई दिन व दिन बढ़ती जा रही है. जिस पर सरकार काबू पाने में कोई ठोस कदम नही उठा रही है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला में प्रशासन की नशे के खिलाफ पहल, 150 खेल मैदान बनाएगी सरकार