ETV Bharat / city

जनता का समर्थन कांग्रेस को मिलता देख भाजपा में बौखलाहट: नरेश चौहान

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने प्रदेश की भाजपा सरकार और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी खुद गुटों में बंटी हुई है वह कांग्रेस को किस बुनियाद पर यह कह रही है कि कांग्रेस के पास नेता नहीं है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की चिंता न करे. उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, सरकार के पास कोई मुद्दा ही नहीं है इसलिए भाजपा सेना के नाम पर चुनाव लड़ रही है.

नरेश चौहान
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 8:01 PM IST

शिमला: प्रदेश में हो रहे उपचुनावों को लेकर राजनीति गरमा गई है. शिमला में बीजेपी अध्यक्ष ने जंहा कन्हैया कुमार से लेकर कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया और प्रदेश सरकार पर जनता को मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि, आम जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है जिस पर भाजपा पार्टी में बौखलाहट देखने को मिल रही है. बीजेपी मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव न लड़ कर देशद्रोही और सेना के नाम पर ये चुनाव लड़ रही है. प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, पिछले चार सालों में विकास कहीं भी नजर नहीं आया और यदि विकास हुआ है तो जयराम सरकार चुनाव विकास के नाम पर लड़े.

वीडियो.



कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें बल्कि अपनी पार्टी पर ध्यान दें क्योंकि भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. कांग्रेस पार्टी अपने बयानों पर पूरी तरह से अटल है. भाजपा पार्टी अभी तक कुछ नहीं कर पाई है और इसलिए भाजपा के तमाम नेता लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा कभी सेना के नाम पर चुनाव लड़ती है और कभी किसी को देशद्रोही का तमगा दे देती है. जिनके विचार बीजेपी से नहीं मिलते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाता है.

उन्होंने उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि, जनता सब जानती है. जनता को मालूम है कि भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि जनता को महंगाई का तौफा दिया है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम

शिमला: प्रदेश में हो रहे उपचुनावों को लेकर राजनीति गरमा गई है. शिमला में बीजेपी अध्यक्ष ने जंहा कन्हैया कुमार से लेकर कांग्रेस के नेताओं पर जमकर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस ने भी भाजपा पर पलटवार किया और प्रदेश सरकार पर जनता को मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि, आम जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है जिस पर भाजपा पार्टी में बौखलाहट देखने को मिल रही है. बीजेपी मंहगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चुनाव न लड़ कर देशद्रोही और सेना के नाम पर ये चुनाव लड़ रही है. प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, पिछले चार सालों में विकास कहीं भी नजर नहीं आया और यदि विकास हुआ है तो जयराम सरकार चुनाव विकास के नाम पर लड़े.

वीडियो.



कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा कांग्रेस पार्टी की चिंता न करें बल्कि अपनी पार्टी पर ध्यान दें क्योंकि भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है. कांग्रेस पार्टी अपने बयानों पर पूरी तरह से अटल है. भाजपा पार्टी अभी तक कुछ नहीं कर पाई है और इसलिए भाजपा के तमाम नेता लोगों को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा कभी सेना के नाम पर चुनाव लड़ती है और कभी किसी को देशद्रोही का तमगा दे देती है. जिनके विचार बीजेपी से नहीं मिलते हैं उन्हें देशद्रोही कहा जाता है.

उन्होंने उपचुनावों में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि, जनता सब जानती है. जनता को मालूम है कि भाजपा सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया बल्कि जनता को महंगाई का तौफा दिया है. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा जनता को गुमराह नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ें : वीरभद्र सिंह के बाद कांग्रेसी नेताओं में लगी बड़ा नेता बनने की होड़: सीएम

Last Updated : Oct 14, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.