शिमला: बॉर्डर पर चेकिंग न होने पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है और सरकार को कोरोना से निपटने में असफल करार दिया है. दरअसल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हर रोज कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है, लेकिन सरकार द्वारा बॉर्डर खोल दिए गए हैं. बॉर्डर पर ना तो पुलिस कर्मी हैं और ना ही स्वास्थ्य कर्मी, जिससे वहां पर कोरोना की जांच नहीं हो रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के टेस्ट नहीं हो रहे हैं और सरकार ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, जिससे जनता भगवान भरोसे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कोरोना के मामले कम थे, तो सख्ती की गई लेकिन मामले बढ़ने पर सरकार पूरी तरह से लोगों को छूट दे रही है. ऐसे में सरकार को ज्यादा ऐतिहात बरतने की आवश्यकता थी, लेकिन सरकार लोगों की जान जोखिम में डाल रही है.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा सरकार को पहले ही बाहर से आने वाले लोगों के लिए मेडिकल प्रोटोकाल फॉलो करने की सलाह दी गई थी, लेकिन सरकार ने किसी तरह का ध्यान नहीं दिया है. नतीजन प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में ओर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
बता दें कि हिमाचल में कोरोना के 6886 केस हैं, जिसमें से 1850 केस एक्टिव हैं. वहीं, 4937 लोग ठीक होकर घर वापस जा चुके है, जबकि 52 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में रैपिड एंटीजेन टेस्ट की शुरुआत, सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर तुरंत करवाएं जांच