शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सिकंदर कुमार को भाजपा द्वारा राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है. जिसपर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress State President Kuldeep Rathore) ने वीसी पर बैक डेट में तबादले करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विवि के कुलपति को भाजपा ने राज्यसभा की खाली हुई सीट के लिए उम्मीदवार बनाया है. इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विवि के कुलपति रहते हुए कांग्रेस विचारधारा से संबंधित लोगों को बैक डेट से बदलने में लगे हुए हैं. इसको लेकर काफी ज्यादा शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि सिकंदर कुमार राज्यसभा जा रहे (Kuldeep Rathore on Sikander Kumar) हैं, ऐसे में उन्हें इस तरह से कार्य नहीं करना चाहिए. राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने विवि को संघ का अड्डा बनाया हुआ है. चहेतों को लाभ देने का कार्य उन्होंने किया है.आने वाले दिनों में इन मामलों को (HPU VC Dr Sikander Kumar) उठाएंगे.
कांग्रेस सत्ता में आने के बाद इस को लेकर जांच करेंगी. उन्होंने एनएसयूआई के निष्कासित पदाधिकारियों को बहाल करने की मांग उठाई है. साथ ही वीसी को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस विचारधारा के लोगों को ऐसे परेशान न (Kuldeep Rathore attacks HPU VC) करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के बनने पर उनके कार्यकाल में हुई भर्तियों की जांच की जाएगी और जो भी गलत तरीके से भर्तियां हुई हैं उन्हें रद्द किया जाएगा और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: UNA: पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में वार्षिक समारोह, सत्ती ने नवाजे होनहार