ETV Bharat / city

भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:25 PM IST

शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.

कांग्रेस की पीसी
कांग्रेस की पीसी

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी और परिवारवाद को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा कोविड टीकाकरण को लेकर तथ्यहीन तर्क दे रही है.

शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.

वीडियो

दीपक शर्मा ने कहा कि महंगाई किसान के खेत तक पहुंच गई है. गेहूं बीज 714 रुपये (40 किलो बैग) से बढ़कर 800 रुपये हो गया है और सब्सिडी भी घटा दी गई है. किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना टीकाकरण के नाम पर सरकार झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, जबकि स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करना देश के हर नागरिक का अधिकार है.

भाजपा परिवारवाद का रोना रो रही है, जबकि हकीकत में भाजपा भी परिवारवाद से अछूती नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह विधायक हैं. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह सांसद हैं. कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत झालावाड़ से सांसद हैं. साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश बर्मा सांसद हैं. चर्ती लाल गोयल के बेटे विजय गोयल मंत्री हैं. प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे विधायक हैं. वेद प्रकाश गोयल के बेटे पीयूष गोयल मंत्री हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिमाचल की बात करें तो प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं. कुंजलाल जी के बेटे गोविंद ठाकुर मंत्री हैं. जगदेव चन्द के बेटे नरेंद्र ठाकुर विधायक हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल में परिवारवाद का राग अलापने वाले भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन खुद बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस ने भाजपा पर महंगाई, बेरोजगारी और परिवारवाद को लेकर पलटवार किया है. कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई आसमान छू रही है. भाजपा कोविड टीकाकरण को लेकर तथ्यहीन तर्क दे रही है.

शिमला में कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है. ऐसे में महंगाई को रोकना भाजपा सरकार का काम है, लेकिन वो महंगाई के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. भाजपा क्षेत्रवाद के नाम पर वोट मांग रही है, क्योंकि उनको उपचुनाव के परिणाम आने के बाद कुर्सी जाने का खतरा पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री चार साल में चार दिन भी सरकार नहीं चला पाए हैं. केवल चार साल कुर्सी बचाने का ही काम किया है.

वीडियो

दीपक शर्मा ने कहा कि महंगाई किसान के खेत तक पहुंच गई है. गेहूं बीज 714 रुपये (40 किलो बैग) से बढ़कर 800 रुपये हो गया है और सब्सिडी भी घटा दी गई है. किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हो चुका है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि करोना टीकाकरण के नाम पर सरकार झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रही है, जबकि स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करना देश के हर नागरिक का अधिकार है.

भाजपा परिवारवाद का रोना रो रही है, जबकि हकीकत में भाजपा भी परिवारवाद से अछूती नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ के बेटे पंकज सिंह विधायक हैं. कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह सांसद हैं. कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं. वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे दुष्यंत झालावाड़ से सांसद हैं. साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश बर्मा सांसद हैं. चर्ती लाल गोयल के बेटे विजय गोयल मंत्री हैं. प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं. गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे विधायक हैं. वेद प्रकाश गोयल के बेटे पीयूष गोयल मंत्री हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिमाचल की बात करें तो प्रेम कुमार धूमल के बेटे अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्री हैं. कुंजलाल जी के बेटे गोविंद ठाकुर मंत्री हैं. जगदेव चन्द के बेटे नरेंद्र ठाकुर विधायक हैं. दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल में परिवारवाद का राग अलापने वाले भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन खुद बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा को हिमाचल से कोई लगाव नहीं, बयानबाजी ना ही करें तो बेहतर: सीएम

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.