शिमला: पंजाब में सियासी उठापटक जारी है. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष (Punjab Congress State President) के पद से इस्तीफा देने पर पंजाब में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. कांग्रेस के बड़े नेता भले ही इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने शिमला में कहा कि उन्हें राजनीति छोड़ कर कपिल शो में कॉमेडी करने की नसीहत दी है. अलका लांबा ने कहा कि सिद्धू का राजनीतिक समय पूरा हो चुका है, उन्हें वापस कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में जाना चाहिए. उनके बस की राजनीति नहीं है.
अलका लांबा ने कहा कि राजनीति अति गंभीर विषय है, लेकिन सिद्धू इसको पकड़ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी पार्टी को भी नहीं पकड़ पा रहे हैं. उनको मुंबई में कपिल शर्मा मिस कर रहे हैं, उन्हें वापस चले जाना चाहिए, कांग्रेस ने तो उन पर भरोसा किया था, लेकिन उस पर वे खरे नहीं उतरे. हालांकि अलका लांबा ने कहा कि यह उनके व्यक्तिगत विचार हैं.
इससे पहले अलका लांबा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) पर भी गंभीर आरोप लगाए. अलका लांबा ने कहा कि राजधानी दिल्ली में हिमाचल के दो बड़े चेहरे जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग बैठे हैं, लेकिन वह रोजगार के बजाए प्रदेश के युवाओं के लिए चिट्टा व गांजा भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुजरात मे प्रधानमंत्री मोदी के एक व्यापारी मित्र के पोर्ट पर 3 हजार किलोग्राम हेरोइन पकड़ा गया है, जिसकी सप्लाई हिमाचल तक पहुंच गई है. हिमाचल पुलिस ने भी 3 सौ किलो ड्रग्स पकड़ा है. वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू को भी नसीहत दे डाली.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को बुलाई चुनाव समिति की बैठक, आलाकमान को भेजे जाएंगे उम्मीदवारों के नाम