ETV Bharat / city

सीएम जयराम के ड्रीम प्रोजेक्ट 'शिवधाम' पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 6:15 PM IST

सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि इस कार्य के लिए निविदाएं बीते वर्ष 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आमंत्रित की गईं थी. उस समय निविदाओं में उक्त कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ रखी गई थी. ऐसे में 4 कपंनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन इसी बीच 25 फरवरी 2021 को यह काम मुंबई की एक कंपनी को 36 करोड़ में आंबटित कर दिया गया है.

सुधीर शर्मा
सुधीर शर्मा

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम पर सवाल खड़े किए हैं. सुधीर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवधाम के पहले चरण में प्रदेश पर्यटन निगम ने मुंबई की एक कंपनी को 18 करोड़ की अनुमानित लागत वाले टेंडर को 36 करोड़ में आबंटित कर दिया. इस संबंध में उन्होंने मीडिया में कुछ दस्तावेजों की प्रतिलिपियां भी जारी की है.

सुधीर शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा है कि इस कार्य के लिए निविदाएं बीते वर्ष 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आमंत्रित की गईं थी. उस समय निविदाओं में उक्त कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ रखी गई थी. ऐसे में 4 कपंनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन इसी बीच 25 फरवरी 2021 को यह काम मुंबई की एक कंपनी को 36 करोड़ में आंबटित कर दिया गया है.

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने जारी बयान में उक्त परियोजना के निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के पर्यटन विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि यह कार्य 18 करोड़ से 36 करोड़ का कैसे हो गया. उन्होंने प्रदेश सरकार से पूरे मामले की जांच करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि मुंबई स्थित जिस कंपनी को उक्त काम आबंटित किया गया है, उस कंपनी के प्रोमोटर्स और निदेशक कौन हैं. सुधीर शर्मा ने चेताया है कि यदि भाजपा सरकार पूरे मामले की जांच नहीं करवाती है तो सत्ता में आने पर कांग्रेस इस मामले की जांच करवाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट शिवधाम पर सवाल खड़े किए हैं. सुधीर शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिवधाम के पहले चरण में प्रदेश पर्यटन निगम ने मुंबई की एक कंपनी को 18 करोड़ की अनुमानित लागत वाले टेंडर को 36 करोड़ में आबंटित कर दिया. इस संबंध में उन्होंने मीडिया में कुछ दस्तावेजों की प्रतिलिपियां भी जारी की है.

सुधीर शर्मा ने यहां जारी बयान में कहा है कि इस कार्य के लिए निविदाएं बीते वर्ष 20 नवंबर से 25 नवंबर के बीच आमंत्रित की गईं थी. उस समय निविदाओं में उक्त कार्य की अनुमानित लागत 18 करोड़ रखी गई थी. ऐसे में 4 कपंनियों ने टेंडर प्रक्रिया में भाग लिया था, लेकिन इसी बीच 25 फरवरी 2021 को यह काम मुंबई की एक कंपनी को 36 करोड़ में आंबटित कर दिया गया है.

कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने जारी बयान में उक्त परियोजना के निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के पर्यटन विभाग का जिम्मा मुख्यमंत्री के पास है. ऐसे में मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि यह कार्य 18 करोड़ से 36 करोड़ का कैसे हो गया. उन्होंने प्रदेश सरकार से पूरे मामले की जांच करते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

सुधीर शर्मा ने कहा कि सरकार बताए कि मुंबई स्थित जिस कंपनी को उक्त काम आबंटित किया गया है, उस कंपनी के प्रोमोटर्स और निदेशक कौन हैं. सुधीर शर्मा ने चेताया है कि यदि भाजपा सरकार पूरे मामले की जांच नहीं करवाती है तो सत्ता में आने पर कांग्रेस इस मामले की जांच करवाएगी.

ये भी पढ़ें: भाजपा में कांग्रेस से ज्यादा परिवारवाद, सीएम ने अपनी कुर्सी बचाने में ही बिता दिए चार साल: कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.