किन्नौरः जिला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की ओर से आज रिकांगपिओ में देश में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस रैली का आयोजन जिला कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी की अध्यक्षता में किया गया.
इस दौरान किन्नौर कांग्रेस अध्यक्ष उमेश नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार महंगाई पर काबू पाने में असमर्थ दिख रही हैं और दिन-प्रतिदिन बाजार में महंगाई बढ़ती जा रही है.
देश में आज कमाई कम और खर्चों की सूची ज्यादा बढ़ गई है आम जनता को गैस सिलेंडर, प्याज, दालें, सब्जियां, चावल, चीनी, तेल, इत्यादि खाद्य प्रदार्थ महंगे होने से परेशानी हो रही है. साथ ही अब सरकार ने इस महंगाई के अलावा वाहनों के रजिस्ट्रेशन महंगे कर दिए पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे अब लोगों को अपने जेब की पूरी कमाई महंगाई से लड़ने के लिए खर्च करने पड़ रही है.
बता दें कि जिला किन्नौर कांग्रेस का महंगाई को लेकर जिले में कई बार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होते रहते है. इसी तरह रिकांगपिओ में आज इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कोविड के नियमों की पालना करते हुए इस रैली का आयोजन किया था, लेकिन कई जगहों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व कोविड प्रोटोकॉल को तोड़ते भी दिखाई दिए.