किन्नौरः रिकांगपिओ में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता सूर्या बोरस ने कहा कि रिकांगपिओ चौक पर रैली निकालकर केंद्र सरकार का विरोध किया है. जो आज कृषि कानून को वापस लेने के लिए किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों सरकारी तंत्र द्वारा मारपीट कर सड़कों पर कील इत्यादि बिछाकर तंग किया जा रहा हैं. किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसका किन्नौर कांग्रेस विरोध करती है.
किसानों को किया जा रहा परेशान
सूर्या बोरस ने कहा कि देश के अन्नदाता के साथ ऐसी बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना केंद्र सरकार का अपने अड़ियल स्वभाव को दिखाता है. आज देश के अंदर किसानों को संवैधानिक तरीके से धरने पर बैठने भी नहीं दिया जा रहा है और केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना छोड़ें और कृषि कानूनों को वापस लें. अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आने वाले समय में जिला स्तर पर किसानों के समर्थन में इससे भी बड़ी रैली व धरना करेगी.
पढ़ें: किन्नौर में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, DC ने लगवाया टीका