ETV Bharat / city

बेनामी संपत्ति के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर, राठौर ने जांच पर उठाए सवाल - जांच पर उठाए सवाल

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और मंत्रियों पर भी आरोप लगे हैं. इस दौरान हुए भूमि सौदों की जांच होनी चाहिए. इस अवधि में मंत्री की संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई उसकी जानकारी भी सार्वजिक की जानी चाहिए.

Congress President Kuldeep Rathore
कुलदीप राठौर
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 1:29 PM IST

शिमला: कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार और एक मंत्री पर बेनामी संपत्ति के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने सभी मंत्रियों की संपत्तियों की जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और मंत्रियों पर भी आरोप लगे हैं. एक मंत्री के बेनामी संपत्ति की जांच हो रही है. बीजेपी इस कोरोना संकट में भी अवसर तलाश रही है. इस दौरान हुए भूमि सौदों की जांच होनी चाहिए. इस अवधि में मंत्री की संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई उसकी जानकारी भी सार्वजिक की जानी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट, सेनिटाइजर घोटाला हुआ और बीजेपी अध्यक्ष को पद से इस्तीफा देना पड़ा. इनके मंत्री पर बेनामी संपत्ति के आरोप लग रहे हैं और उन्हें पद से हटाया तक नहीं गया. सरकार इसकी जांच विजिलेंस से करवा रही है जबकि विजलेंस सरकार के अंडर काम करती है. ऐसे में निष्पक्ष जांच होने की संभावना कम ही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही भ्रष्टाचार के मामलों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग कर रही है जिससे जांच निष्पक्ष हो सके और सच्चाई सामने आ सके. राठौर ने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इसको लेकर प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जल्द खुल सकते हैं मंदिरों के कपाट, SOP बनाने का काम शुरू

ये भी पढ़ेंः करसोग में पानी का बिल जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने भेजा नोटिस

शिमला: कोरोना काल में हुए भ्रष्टाचार और एक मंत्री पर बेनामी संपत्ति के आरोपों पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने सभी मंत्रियों की संपत्तियों की जांच की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं और मंत्रियों पर भी आरोप लगे हैं. एक मंत्री के बेनामी संपत्ति की जांच हो रही है. बीजेपी इस कोरोना संकट में भी अवसर तलाश रही है. इस दौरान हुए भूमि सौदों की जांच होनी चाहिए. इस अवधि में मंत्री की संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई उसकी जानकारी भी सार्वजिक की जानी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

राठौर ने कहा कि कोरोना काल मे स्वास्थ्य विभाग में पीपीई किट, सेनिटाइजर घोटाला हुआ और बीजेपी अध्यक्ष को पद से इस्तीफा देना पड़ा. इनके मंत्री पर बेनामी संपत्ति के आरोप लग रहे हैं और उन्हें पद से हटाया तक नहीं गया. सरकार इसकी जांच विजिलेंस से करवा रही है जबकि विजलेंस सरकार के अंडर काम करती है. ऐसे में निष्पक्ष जांच होने की संभावना कम ही है.

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस शुरू से ही भ्रष्टाचार के मामलों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से करवाने की मांग कर रही है जिससे जांच निष्पक्ष हो सके और सच्चाई सामने आ सके. राठौर ने कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इसको लेकर प्रदेश भर में सड़कों पर उतर कर सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेगी.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में जल्द खुल सकते हैं मंदिरों के कपाट, SOP बनाने का काम शुरू

ये भी पढ़ेंः करसोग में पानी का बिल जमा नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने भेजा नोटिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.