ETV Bharat / city

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - राजीव गांधी पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा कर रहे कोरोना वॉरियर्स को भी सम्मानित किया.

Congress pays tribute to Rajiv Gandhi on his death anniversary in shimla
राजीव गांधी पुण्यतिथि.
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:16 PM IST

Updated : May 21, 2020, 3:52 PM IST

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों और सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आईजीएमसी में डॉक्टरों को पुष्प देकर सम्मानित किया. वहीं, कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी पुष्प देकर उनका हौसला बढ़ाया.

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी थी. युवाओं को 18 साल की उम्र में मतदान, महिलाओं को आरक्षण, आईटी क्रांति पंचायती राज को मजबूत करने के साथ देश मे कई ऐसे कार्य किये है जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. यदि आज वे जीवित होते तो देश विकास की नई बुलंदियों पर पहुंच जाता. राजीव गांधी आज भी लोगों के दिल और सोच में जिंदा हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस प्रदेश भर में कोरोना के इस संकट में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मियों को सम्मानित कर रही है. शिमला से इसकी शुरुआत की गई है और दो दिन तक प्रदेश भर में कोरोना वॉरियर्स को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मानित करेंगे.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. लोग घरों में रह रहे हैं वहीं डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन लोगों को विभिन्न संस्थाएं सम्मनित कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें:इसी महीने रिटायर होंगे एसआर मरडी, नए डीजीपी की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

शिमला: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक विक्रमादित्य सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना वॉरियर्स पुलिस कर्मियों, डॉक्टरों और सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आईजीएमसी में डॉक्टरों को पुष्प देकर सम्मानित किया. वहीं, कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी पुष्प देकर उनका हौसला बढ़ाया.

कुलदीप राठौर ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश को नई दिशा दी थी. युवाओं को 18 साल की उम्र में मतदान, महिलाओं को आरक्षण, आईटी क्रांति पंचायती राज को मजबूत करने के साथ देश मे कई ऐसे कार्य किये है जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. यदि आज वे जीवित होते तो देश विकास की नई बुलंदियों पर पहुंच जाता. राजीव गांधी आज भी लोगों के दिल और सोच में जिंदा हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस प्रदेश भर में कोरोना के इस संकट में दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मियों को सम्मानित कर रही है. शिमला से इसकी शुरुआत की गई है और दो दिन तक प्रदेश भर में कोरोना वॉरियर्स को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मानित करेंगे.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते कर्फ्यू लगा हुआ है. लोग घरों में रह रहे हैं वहीं डॉक्टर्स, पुलिस और सफाई कर्मी दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन लोगों को विभिन्न संस्थाएं सम्मनित कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है.

ये भी पढ़ें:इसी महीने रिटायर होंगे एसआर मरडी, नए डीजीपी की दौड़ में ये नाम सबसे आगे

Last Updated : May 21, 2020, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.