रामपुर: उपमंडल रामपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन भेजा है. कांग्रेस के नेताओं ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश में कोरोना संकट महामारी के समय हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में खरीदे गए पीपीई किट अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद में कथित तौर पर हुए घोटाले में न्यायिक जांच की मांग की है.
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर ने सरकार से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के इस घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश के माध्यम से निष्पक्ष करवाई जाए. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष साहिब सिंह मेहता ने कहा कि पिछले काफी समय से स्वास्थ्य मंत्री का पद खाली होने के कारण विभाग हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अधीन है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग में जो पीपीई किट घोटाला हुआ है वह सरकार की जवाबदेही तय करती है.
साहिब सिंह मेहता ने कहा कि यह घोटाला सरकार की नाकामी को दर्शाता है. रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस सोशल मीडिया के नवनियुक्त संयोजक ध्रुव शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे स्वास्थ्य घोटाला हो गया लेकिन मुख्यमंत्री ने इसकी जांच नहीं करवाई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को मुख्यमंत्री देखते हैं इसलिए मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.
दरअसल कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस पार्टी के नेता जिला प्रशासन अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेज रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेता स्वास्थ्य विभाग में कथित तौर पर हुए घोटाले में निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी सीएम के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: थोड़ी देर में होगी बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली