शिमला: एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंची हैं. दिल्ली से प्रियंका गांधी सड़क मार्ग के जरिए शिमला पहुंची हैं. शिमला में प्रियंका गांधी का कुछ दिन रुकने का कार्यक्रम है.
इससे पहले प्रियंका गांधी साल 2020 में कोरोना काल के दौरान दो बार शिमला आ चुकी हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रियंका गांधी शिमला आईं थीं.
छराबड़ा में प्रियंका का आशियाना
प्रियंका गांधी का घर शिमला से 13 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 8 हजार फीट की ऊंचाई पर है. घर को पहाड़ी शैली में बनाया गया है. इंटीरियर में देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. मकान के चारों तरफ हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ हैं. सामने बर्फ से ढके पहाड़ नजर आते हैं.
छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस
बता दें कि छराबड़ा एक टूरिस्ट प्लेस है. प्रियंका के घर पर स्लेट मंडी का ही लगा है. इससे पहले, शैली पसंद न आने पर निर्माणाधीन मकान को तुड़वाया भी गया था. जंजैहली घाटी के मुरहाग निवासी ठेकेदार प्यारे राम ने प्रियंका के मकान के निर्माण का ठेका लिया था.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र रावत के इस्तीफे पर CM जयराम का बयान, बोले: ये पार्टी का निर्णय