शिमलाः कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है. विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार किस तरह से चलाई जाती है ये पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से सीखना चाहिए.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार गुटों में बंट चुकी है. इस वजह से वह कोई महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. कई महीनों से मंत्रिमंडल का विस्तार तक नहीं कर पा रहे हैं. जिससे साफ झलकता है कि प्रदेश में उनका किस तरह से कमजोर नेतृत्व है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हालांकि ये बीजेपी का आंतरिक मामला है लेकिन मंत्री न बनने से प्रदेश का विकास प्रभावित हो रहा है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम सरकार पर अफसरशाही का दवाब ज्यादा है और मंत्रीमंडल तक के फैसलों को भी सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने बिना किसी दवाब और भेदभाव से पूरे प्रदेश का विकास किया है. जिसके चलते आज भी लोग वीरभद्र सिंह के व्यक्तिव और कौशल के मुरीद हैं.
विक्रमादित्य सिंह ने मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि प्रदेशहित और जनहित को सर्वो परी मानते हुए किसी भी निर्णय लेने से गुरेज न करें. प्रदेश में मंहगाई, बेरोजगारी दो बड़े मुद्दे हैं, जिससे लोगों को राहत देने के लिए सरकार को कोई उपाय करना चाहिए.
ये भी पढ़ेः सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद