शिमला: आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है. इस मौके पर शिमला में कांग्रेस पार्टी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक आशा कुमारी, सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कई नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भारत के इतिहास में दो अक्टूबर के दिन का एक विशेष महत्व है. यह दिन देश की दो महान विभूतियों के जन्मदिन के तौर पर इतिहास के पन्नों में दर्ज है. महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन की अगुवाई की और अहिंसा का संदेश दिया. यदि महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चले तो दुनिया में शांति कायम होगी. महात्मा गांधी की विचारधारा आज भी उतनी ही मायने रखती है, जैसे आजादी से पहले थी.
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री गरीब परिवार से थे और देश के प्रधानमंत्री बने. वे कम समय के लिए ही प्रधानमंत्री रहे, लेकिन आज भी उन्हें याद करते हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि