शिमला: यूपी के लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को देश भर में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी शिमला में भी कांग्रेस ने राजभवन के बाहर मौन प्रदर्शन किया. सुबह 11 बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता मौन पर बैठने के किये राजभवन पहुंचे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने राजभवन के गेट के सामने बैठने से रोका गया. जिसके चलते कुछ देर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सुरक्षा कर्मियों से बहस बाजी होती रही जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर राजभवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी सरकार पर विपक्ष की आवाज दाबने के आरोप लगाए और कहा कि लखीमपुर में हुई घटना के खिलाफ देश भर में आज कांग्रेस मौन प्रदर्शन कर रही है. शिमला में भी राजभवन में यहां कांग्रेसी मौन प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन कार्यकर्ताओ को बैठने से रोका गया. जबकि राजभवन को पहले ही इसको लेकर पत्र लिखा गया था. इसके बावूजद कार्यकर्ताओं को बैठने से रोका गया.
पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस यहां कोई प्रदर्शन नहीं बल्कि मौन व्रत पर बैठने के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है, लेकिन आज लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि वे सब्र का इम्तहान न लें. सरकार यदि ये सोच रही है बल से ओर दवाब से विपक्ष को डराने की कोशिश कर रहे है तो विपक्ष डरने वाला नही है.
कांग्रेस अहिंसावादी पार्टी है और यहां कोई धरना करने नहीं बैठ रही थी. इस तरह सरकार की तानाशाही से विपक्ष डरने वाला नही है. उन्होंने कहा कि लखीमपुर में किसानों की मंत्री के बेटे द्वारा हत्या की जाती है और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: आज से रोजाना स्कूल आएंगे 8वीं से 12वीं तक के बच्चे, SOP जारी