ETV Bharat / city

लाहौल स्पीति में मंत्री मारकंडा और जवाहर शर्मा में हुई झड़प में दर्ज हो मामला: महेश्वर चौहान - himachal pradesh news

लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंत्री और जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की पर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुल्लू में मुख्यमंत्री के सामने जब एसपी और उनके पीएसओ के बीच साथ लात घूंसे चले थे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा लाहौल स्पीति में दबंगई की जा रही है और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है.

Congress General Secretary Maheshwar Chauhan on the clash between Minister Markanda and Jawahar Sharma in Lahaul Spiti
महेश्वर चौहान.
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 6:27 PM IST

शिमला: बीते दिनों लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंत्री और जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की पर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मांग की कि मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए और उन्हें तुरंत पद से हटाना चाहिए.

कांग्रेस के महासचिव और लाहौल स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम में लात-घूंसे चलना आम हो गया है. लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री के सामने ही स्पीति के विधायक और मंत्री रामलाल मारकंडा द्वारा बीजेपी के जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की और उन पर मुख्यमंत्री के सामने ही थप्पड़ मार दिया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कुल्लू में मुख्यमंत्री के सामने जब एसपी और उनके पीएसओ के बीच साथ लात घूंसे चले थे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा लाहौल स्पीति में दबंगई की जा रही है और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है.

कांग्रेस द्वारा वहां पर किए जा रहे प्रदर्शन और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के दौरे के बाद मंत्री पूरी तरह से बौखला गए हैं और अब अपने ही कार्यकर्ताओं को हो धमकाने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

शिमला: बीते दिनों लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष मंत्री और जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के बीच हुई धक्का-मुक्की पर विपक्षी दल कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने मांग की कि मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री को उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाना चाहिए और उन्हें तुरंत पद से हटाना चाहिए.

कांग्रेस के महासचिव और लाहौल स्पीति के प्रभारी महेश्वर चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जहां भी जाते हैं उनके कार्यक्रम में लात-घूंसे चलना आम हो गया है. लाहौल स्पीति में मुख्यमंत्री के सामने ही स्पीति के विधायक और मंत्री रामलाल मारकंडा द्वारा बीजेपी के जनजातीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की और उन पर मुख्यमंत्री के सामने ही थप्पड़ मार दिया, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कुल्लू में मुख्यमंत्री के सामने जब एसपी और उनके पीएसओ के बीच साथ लात घूंसे चले थे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया था. ऐसे में मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा लाहौल स्पीति में दबंगई की जा रही है और लोगों को डराया धमकाया जा रहा है.

कांग्रेस द्वारा वहां पर किए जा रहे प्रदर्शन और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के दौरे के बाद मंत्री पूरी तरह से बौखला गए हैं और अब अपने ही कार्यकर्ताओं को हो धमकाने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- टिकैत से उलझने वाले विक्की चौहान ने मांगी माफी, बोले: अगली बार आएंगे हिमाचल तो करूंगा भव्य स्वागत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.