शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव (himachal assembly elections 2022) के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है. कांग्रेस आलाकमान ने हिमाचल और गुजरात चुनाव के लिए यह स्क्रीनिंग कमेटी गठित की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार देर शाम इसके अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस कमेटी की अध्यक्ष दीपा दास मुंशी को बनाया गया है. वहीं, उमंग सिंघर व धीरज गुर्जर को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है.
हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेन्द्र पाल सिंह बिट्टू व गुरकीरत सिंह कोटली भी कमेटी के सदस्य होंगे.
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट पर टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों की दावेदारी पर विचार करने के बाद कुछ चुनिंदा लोगों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजती है. जहां उम्मीदवार के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाती है. विधानसभा चुनाव में इस कमेटी की भूमिका सबसे अहम रहती है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी हाईकमान सर्वे भी करवा रहा है और उसके बाद नेताओं से आवेदन भी मांगे जाएंगे. कमेटी सभी नामों पर चर्चा करेगी और सर्वे रिपोर्ट भी देखेगी. इस आधार पर संभावित नामों का पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेजा जाएगा. उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मोहर पार्टी हाईकमान ही लगाएगी.
ये भी पढे़ं- कल कुल्लू आएंगे सीएम जयराम ठाकुर, गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद