शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस पहली उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर सकती है. कांग्रेस की आज दिल्ली में शाम तीन बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आयोजित होगी. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में टिकटों पर मंथन किया जाएगा.
केंद्रीय चुनाव समिति की यह दूसरी बैठक है. इससे पहले सितंबर महीने में पहली बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें 40 सीटों पर टिकटें लगभग तय कर दी थी. इनमें कुछेक सीटों पर विवाद पड़ गया है. जहां पर सिंगल नाम थे वहां पर पैनल बनाकर इसे दोबारा चर्चा के लिए केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में रखा जाएगा. ये बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होगी जिसमें दीपा दास मुंशी, प्रभारी राजीव शुक्ला, सह प्रभारी गुरमीत कोटली, अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ,नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, प्रचार समिति अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू मौजूद रहेंगे.
बैठक में विवादित सीटों पर नए सिरे से चर्चा की जाएगी. इसमें सर्वे रिपोर्ट को भी देखा जाएगा. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. सात अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें कुछ सीटों पर पैनेल तैयार किया गया है और अब अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिया जाएगा और कांग्रेस इस दिन ही पहली सूची भी जारी कर सकती है.
बता दें कि शिमला शहरी (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) ठियोग चंबा के चुराह, सरकाघाट सहित कुछ ऐसी सीटें है जहां पर टिकटों को लेकर विवाद चला हुआ है. प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया था और यहां पर पैनल बनाया गया है. जिस पर आज सोनिया गांधी फैसला लेंगी.
ये भी पढ़ें- Transfers in Himachal: हिमाचल सरकार ने एक IAS अधिकारी को दिया अतिरिक्त कार्यभार, 4 को एचएएस पदोन्नत किया