ETV Bharat / city

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर इसलिये कर रहे हिमाचल के दौरे- कुलदीप राठौर

author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:02 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 3:19 PM IST

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के हिमाचल दौरों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा है कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये वो लगातार हिमाचल के दौरे (JP nadda in Kangra) कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल हुए उपचुनावों में बीजेपी को कांग्रेस से करारी शिक्सत मिली थी. वहीं अरविंद केजरीवाल को लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल भी जीतेंगे तो उनकी गलतफहमी वक्त दूर कर देगा.

congress attacks on jp nadda and bjp
जेपी नड्डा और बीजेपी पर कांग्रेस का हमला.

शिमला: हिमाचल में विधानसभा को भले कुछ वक्त हो लेकिन सियासी बिसात 6 महीने पहले से ही बिछने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं जहां उन्होंने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शनिवार 23 अप्रैल को कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इन दोनों नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस ने (congress attacks on jp nadda and bjp )प्रतिक्रिया दी है.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि हर कोई चुनाव की तैयारियों में जुटा है और हिमाचल प्रदेश जेपी नड्डा का घर है इसलिये वो जब चाहे यहां (Kuldeep Rathore attacks on JP Nadda) आ सकते हैं. लेकिन जेपी नड्डा के लगातार दौरों पर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये हिमाचल के दौरे कर रहे हैं. बीते साल हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार इसकी सबसे बड़ी वजह है. गौरतलब है कि जेपी नड्डा (JP Nadda in Kangra) दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं और इससे पहले 9 अप्रैल को भी वो 4 दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे.

कुलदीप राठौर और प्रतिभा सिंह का बयान

'आप' की गलतफहमी वक्त के साथ होगी दूर- कुलदीप राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी हिमाचल में कोशिश कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल में भी करिश्मा करेंगे तो इसका जवाब वक्त (Kuldeep Rathore attacks on Kejriwal) के साथ मिल जाएगा. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ था और करीब शनिवार 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल फिर से हिमाचल आ रहे हैं. वो भी कांगड़ा आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रतिभा सिंह ने क्या कहा- उधर मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि किस दल का नेता रोड शो कर रहा है या जनसभा को संबोधित कर रहा है इससे कांग्रेस का कुछ लेना देना नहीं है. बीजेपी नेताओं या आम आदमी पार्टी के दौरों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, हम विकास और काम की बात करेंगे. जनता आज महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और हम जनता से जुड़े इन्हीं मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में जगह देंगे.

कांग्रेस की क्या है रणनीति- आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी तक के नेता हिमाचल के दौरे कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तैयारी को लेकर रणनीति बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में वो खुद भी कांगड़ा और मंडी समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे. जल्द ही कांग्रेस की सक्रियता भी धरातल पर नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा, नगरोटा बगवां में किया रोड शो और जनसभा

शिमला: हिमाचल में विधानसभा को भले कुछ वक्त हो लेकिन सियासी बिसात 6 महीने पहले से ही बिछने लगी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं जहां उन्होंने रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शनिवार 23 अप्रैल को कांगड़ा दौरे पर रहेंगे. इन दोनों नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस ने (congress attacks on jp nadda and bjp )प्रतिक्रिया दी है.

जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि हर कोई चुनाव की तैयारियों में जुटा है और हिमाचल प्रदेश जेपी नड्डा का घर है इसलिये वो जब चाहे यहां (Kuldeep Rathore attacks on JP Nadda) आ सकते हैं. लेकिन जेपी नड्डा के लगातार दौरों पर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा की प्रतिष्ठा दांव पर है इसलिये हिमाचल के दौरे कर रहे हैं. बीते साल हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार इसकी सबसे बड़ी वजह है. गौरतलब है कि जेपी नड्डा (JP Nadda in Kangra) दो दिन के कांगड़ा दौरे पर हैं और इससे पहले 9 अप्रैल को भी वो 4 दिन के हिमाचल दौरे पर आए थे.

कुलदीप राठौर और प्रतिभा सिंह का बयान

'आप' की गलतफहमी वक्त के साथ होगी दूर- कुलदीप राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी भी हिमाचल में कोशिश कर रही है लेकिन अगर उन्हें लगता है कि वो पंजाब की तरह हिमाचल में भी करिश्मा करेंगे तो इसका जवाब वक्त (Kuldeep Rathore attacks on Kejriwal) के साथ मिल जाएगा. गौरतलब है कि 6 अप्रैल को मंडी में आम आदमी पार्टी का रोड शो हुआ था और करीब शनिवार 23 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल फिर से हिमाचल आ रहे हैं. वो भी कांगड़ा आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.

प्रतिभा सिंह ने क्या कहा- उधर मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि किस दल का नेता रोड शो कर रहा है या जनसभा को संबोधित कर रहा है इससे कांग्रेस का कुछ लेना देना नहीं है. बीजेपी नेताओं या आम आदमी पार्टी के दौरों से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हम लोगों से जुड़े मुद्दे उठाएंगे, हम विकास और काम की बात करेंगे. जनता आज महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है और हम जनता से जुड़े इन्हीं मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में जगह देंगे.

कांग्रेस की क्या है रणनीति- आम आदमी पार्टी से लेकर बीजेपी तक के नेता हिमाचल के दौरे कर रहे हैं और विधानसभा चुनाव चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) की तैयारी को लेकर रणनीति बना रहे हैं. लेकिन कांग्रेस कहीं नहीं दिख रही. इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आने वाले दिनों में वो खुद भी कांगड़ा और मंडी समेत अन्य जिलों का दौरा करेंगे. जल्द ही कांग्रेस की सक्रियता भी धरातल पर नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा का कांगड़ा दौरा, नगरोटा बगवां में किया रोड शो और जनसभा

Last Updated : Apr 22, 2022, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.